Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अंतिम 3 मैचों के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, CSK– KKR के 1–1 खिलाड़ी को मौका

16-member team announced for the last 3 matches, 1-1 players from CSK and KKR get a chance

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) आईपीएल इतिहास की दो सबसे बेहतरीन टीमों में शुमार हैं और इन्हीं दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ी को आगामी सीरीज के लिए टीम में चुन लिया गया है। बोर्ड ने आगामी तीन मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है और इस टीम को लीड करने के लिए जिम्मेदारी एक 30 वर्षीय खिलाड़ी को सौंपी गई है। तो आइए एक बार इस सीरीज और सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उस पर एक नजर डाल लेते हैं।

आगामी सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान

बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket team) इस समय श्रीलंका दौरे पर है और वहां पर वह दो टेस्ट, तीन वनडे के बाद अब तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है, जिसके लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है और इस टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया है।

CSK– KKR के इन खिलाड़ियों को मिला है मौका

csk vs kkr

10 जुलाई से श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Team) के साथ होने जा रही टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम में जिन-जिन खिलाड़ियों को मौका दिया है उनमें लिटन दास, तंजीद हसन, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब और मोहम्मद सैफुद्दीन का नाम शामिल है।

लेकिन इनमें से केवल दो ही खिलाड़ी आईपीएल में खेलते नजर आए हैं। मालूम हो कि लिटन दास 2023 आईपीएल सीजन में कोलकाता की ओर से खेलते नजर आए थे। वहीं मुस्तफिजुर रहमान कई आईपीएल टीमों के लिए खेल चुके हैं। मुस्तफिजुर अंतिम बार आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते दिखे थे।

यह भी पढ़ें: भारत में नहीं मिला मौका, तो अब अमेरिका टीम में शामिल हुए ये 2 खिलाड़ी, कभी थे टीम इंडिया के स्टार

लिटन दास करेंगे टीम को लीड

बताते चलें कि श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही इस टी20 सीरीज का पहला मैच 10 जुलाई को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले में होगा। वहीं दूसरा में 13 जुलाई को रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में और अंतिम मैच 16 जुलाई को 16 जुलाई, आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा।

इस सीरीज में बांग्लादेश टीम को लीड करने की जिम्मेदारी लिटन दास (Liton Das) संभालते दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में देखना होगा कि दास की कप्तानी में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का प्रदर्शन कैसा रहेगा। लिटन ने अब तक ओवरऑल बांग्लादेशी टीम को 18 मैचों में लीड किया है। इस दौरान टीम को 8 में जीत और 9 में हार मिली है। इस बीच एक मैच बेनतीजा भी रहा है। सिर्फ टी20 की बात करें तो उन्होंने बांग्लादेश टीम को 10 टी20 मैचों में लीड किया है, जिसमें उसे चार में से जीत और 6 में हार मिली है।

श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम

लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब और मोहम्मद सैफुद्दीन।

श्रीलंका टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20 मैच: 10 जुलाई, पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले
दूसरा टी20 मैच: 13 जुलाई, रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला
तीसरा टी20 मैच: 16 जुलाई, आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो।

यह भी पढ़ें: MI से कप्तान, तो CSK प्लेयर्स का दबदबा, 14 दिन बाद पाकिस्तान से होने वाले हाई वोल्टेज मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 आई सामने

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!