DC – क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने 7 सितम्बर से शुरू होने वाले चार दिन के (रेड बॉल) मैचों के लिए साउथ अफ्रीका ‘ए’ टीम की घोषणा कर दी है। वहीं इस टीम की कमान ऐसे खिलाड़ी को सौंपी गई है, जो SA20 लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए खेलते हैं। लेकिन खास बात यह है कि प्रिटोरिया कैपिटल्स, आईपीएल (IPL) की दिल्ली कैपिटल्स (DC) फ्रेंचाइजी की ही टीम है।
ऐसे में इस खिलाड़ी का नेतृत्व अनुभव और लगातार बेहतर प्रदर्शन चयनकर्ताओं को इतना प्रभावित कर गया कि उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी दे दी गई। तो कौन है ये खिलाड़ी आइये जानते है।
कप्तान मार्केस ऐकरमैन पर फोकस
दरअसल, मार्केस ऐकरमैन एक बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं और समय-समय पर ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। और तो और उनका घरेलू क्रिकेट रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली रहा है। साथ ही बता दे प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने कप्तानी में ठंडे दिमाग और सटीक रणनीति से कई अहम मुकाबले जिताए हैं।
Also Read – ‘टीन की तरह भभक जाता हूं…’ धोनी का बड़ा खुलासा, जानें कैसे करते हैं गुस्से को कंट्रोल
ऐसे में SA20 लीग में उनका प्रदर्शन और नेतृत्व क्षमता ही वजह रही कि साउथ अफ्रीका ‘ए’ टीम के रेड बॉल फॉर्मेट के लिए उन्हें कप्तान नियुक्त किया गया। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स (DC) फ्रेंचाइजी से जुड़ाव भी उनके क्रिकेट करियर में एक अहम पहलू है, क्योंकि यह दर्शाता है कि वे अंतरराष्ट्रीय फ्रेंचाइज़ी स्तर पर खेल का दबाव झेलने में पूरी तरह सक्षम हैं।
कब और कहाँ खेली जाएँगे ये मैच
तो बता दे दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने 7 अगस्त से शुरू होने वाले न्यूजीलैंड ए के खिलाफ रेड बॉल मुकाबलों के लिए 16 सदस्यीय मजबूत टीम का ऐलान किया है। और जैसा की आप ऊपर ही पढ़ चुके है कि इस टीम की कमान संभालेंगे मार्केस ऐकरमैन, जो घरेलू क्रिकेट में अपने ठोस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और SA20 लीग में Pretoria Capitals से खेलते हैं, जो IPL की दिल्ली कैपिटल्स (DC) फ्रेंचाइजी की ही टीम है।
इसका अलावा टीम में ओखुले सेले जैसे अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ को भी जगह मिली है, जिनकी मौजूदगी स्टंप के पीछे और बल्लेबाजी क्रम में टीम को गहराई देगी। साथ ही तेज़ गेंदबाजी में जेराल्ड कोएत्ज़ी, क्वेना माफाका, त्सेपो मोरेकी और जैसन स्मिथ जैसे धाकड़ गेंदबाज़ शामिल हैं, जो नई गेंद और डेथ ओवर दोनों में बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं।
बड़े से बड़ा नाम है टीम का हिस्सा
इसके अलावा, बल्लेबाज़ों की लिस्ट में जुबैर हम्ज़ा, जॉर्डन हेरमन, ट्रिस्टन लूस, लेसेगो सेनोक्वाने और रिवाल्डो मुंसामी जैसे भरोसेमंद नाम हैं, जो टीम के स्कोरबोर्ड को स्थिरता और तेजी दोनों देंगे। वहीं ऑलराउंड विभाग में शाल्क एंगेलब्रेख्ट, मिहलाली म्पोंगवाना और जैसन स्मिथ का होना टीम को अतिरिक्त संतुलन प्रदान करेगा। साथ ही स्पिन विभाग में त्सेपो नद्वान्द्वा और कोडी युसुफ की मौजूदगी विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखने में मदद करेगी, जबकि सिनेथेम्बा क्वेशिले का विकेटकीपिंग और निचले क्रम की बल्लेबाजी टीम के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।
16 सदस्यीय स्क्वाड
मार्केस ऐकरमैन (कप्तान), ओखुले सेले, जेराल्ड कोएत्ज़ी, शाल्क एंगेलब्रेख्ट, जुबैर हम्ज़ा, जॉर्डन हेरमन, ट्रिस्टन लूस, क्वेना माफाका, रिवाल्डो मुंसामी, त्सेपो मोरेकी, मिहलाली म्पोंगवाना, त्सेपो नद्वान्द्वा, सिनेथेम्बा क्वेशिले, लेसेगो सेनोक्वाने, जैसन स्मिथ, कोडी युसुफ।
Also Read – AUS vs SA: कंगारुओं के खिलाफ डेवाल्ड ब्रेविस ने रचा इतिहास, एक शतक के दम पर बना डाले 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स