Pakistani player: आईपीएल (IPL) की समाप्ति के बाद अब अंतरष्ट्रीय क्रिकेट जोर पकड़ चुका है. सभी टीमों की क्रिकेट अब जोर पकड़ चुकी है ऐसे में न्यूज़ीलैंड के साथ होने वाली सीरीज के लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में पाकिस्तान के एक खिलाड़ी (Pakistani player) को भी टीम में जगह दी गयी है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दो मैच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसके लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. तो चलिए जानते हैं कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में किन खिलाड़ियों को जगह दी गयी है.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी ज़िम्बाब्वे
दरअसल ज़िम्बाब्वे की टीम लम्बे समय के बाद बड़ी टीमों के साथ टेस्ट मैच खेल रही है. ज़िम्बाब्वे की टीम ने इस साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था जिसके बाद उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी और उसके बाद अब वो न्यूज़ीलैंड जैसी शानदार टीम के साथ टेस्ट सीरीज खेलेंगे. ज़िम्बाब्वे और न्यूज़ीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज 30 जुलाई से शुरू होगी जबकि दूसरा मैच 7 अगस्त से खेला जायेगा. ये दोनों मैच बुलावायो में खेले जायेंगे.
Pakistani player सिकंदर रजा की हुई टीम में वापसी
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे की टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी सिकंदर रजा की वापसी हो रही है. रजा ने इसके पहले इंग्लैंड के खिलाफ वन ऑफ टेस्ट मैच में भाग लिया था जिसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था.
हालाँकि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उन्होंने खुद को उपलब्ध किया था जिसके चलते उन्हें टीम में जगह दी गयी है. सिकंदर रजा के आने से टीम और मजबूत हुई है. साउथ अफ्रीका के हाथों मिली एकतरफा हार के बाद ज़िम्बाब्वे बोर्ड और उनके खिलाड़ियों की जमकर आलोचना हुई थी जिसके चलते रजा की वापसी हो रही है.
ब्रेंडन टेलर की भी मिलेगी टीम में जगह
यहीं नहीं न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में ज़िम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर की भी वापसी हो रही है. टेलर के ऊपर साढ़े तीन साल का बैन लगा हुआ था जो कि 25 जुलाई को समाप्त हो जायेगा जिसके बाद उनको टीम में एड कर दिया जायेगा. दरअसल टेलर के ऊपर आईसीसी की एंटी करप्सन कोड को तोड़ने का आरोप था जिसके तहत उनके ऊपर बैन लगाया गया था.
टेलर ने मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किये जाने की जानकारी आईसीसी या एंटी करप्सन टीम को नहीं दी थी जो कि आईसीसी के नियमों का उल्लंघन है जिसके चलते उनके ऊपर बैन लगाया गया था. टेलर का बैन ख़त्म होने के बाद ही सीरीज के लिए टीम में जोड़ा जायेगा.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ज़िम्बाब्वे की टीम
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, तनाका चिवांगा, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, रॉय कैया, तनुनुर्वा मकोनी, क्लाइव मदांडे, विंसेंट मसेकेसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, न्यूमैन न्यामुरी, सिकंदर रजा, तफदज़वा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स.