West Indies Odi Series: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे खतरनाक टीमों में से एक वेस्टइंडीज के साथ होने जा रही वनडे सीरीज के लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है और टीम वेस्टइंडीज रवाना भी हो गई है। इस टीम में 6 ऑलराउंडर्स समेत 5 गेंदबाजों और 5 ही बल्लेबाजों को मौका दिया गया है। तो आइए एक बार इस सीरीज और सीरीज के लिए जिस स्क्वाड का ऐलान हुआ है, उस पर नजर डाल लेते हैं।
8 अगस्त से शुरू होगी सीरीज
दरअसल, इस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) वेस्टइंडीज दौरे पर है और वही 8 अगस्त से वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी। इसी सीरीज के लिए 16 सदस्यीय पाकिस्तान टीम का ऐलान हुआ है और यह टीम पाकिस्तान के लिए रवाना हो चुकी है।
इन खिलाड़ियों को मिली है कप्तानी की जिम्मेदारी
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के साथ होने जा रही सीरीज के लिए टीम का कमान किसी और को नहीं बल्कि मोहम्मद रिजवान को सौंपी गई है। वहीं कप्तान पद का जिम्मा सलमान अली आगा के कंधों पर है, जो कि इस समय पाकिस्तान टी20 टीम के कप्तान की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं।
मालूम हो कि वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान वनडे सीरीज (West Indies vs Pakistan Odi Series) 8 अगस्त से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलने वाली है। इस सीरीज के सभी मुकाबले त्रिनिदाद और टोबैगो के ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेले जाएंगे। ऐसे में देखना होगा कि इस बार कौनसी टीम जीतेगी। दरअसल, जब लास्ट टाइम दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज हुई थी, तो उसमें पाकिस्तान ने 3-0 से जीत दर्ज की थी। यह सीरीज 2022 में पाकिस्तान में खेली गई थी।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया जब अगली बार इंग्लैंड जाएगी, तो ये 4 बड़े नाम नहीं होंगे साथ, चौथे नाम पर यकीन नहीं होगा
इन-इन खिलाड़ियों को मिला है मौका
वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टीम में जिन 6 ऑल राउंडर्स को मौका मिला है उनमें 4 बोलिंग ऑल राउंडर्स समेत तो विकेटकीपर ऑल राउंडर भी शामिल हैं। उनमें सलमान आगा, हुसैन तलत, फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज के साथ मोहम्मद हारिस व मोहम्मद रिजवान का नाम शामिल है।
वहीं बतौर गेंदबाज जो खिलाड़ी शामिल हैं उनमें अबरार अहमद, हसन अली, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और सुफियान मुकीम का नाम शामिल है। इसके अलावा अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, फखर जमां, हसन नवाज और सईम अय्यूब को बतौर बल्लेबाज मौका मिला है।
वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर) और सुफयान मोकिम।
वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे: 8 अगस्त, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद और टोबैगो
दूसरा वनडे: 10 अगस्त, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद और टोबैगो
तीसरा वनडे: 12 अगस्त, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद और टोबैगो।