West Indies T20 Series: इंटरनेशनल क्रिकेट में फिलहाल कई रोमांचक सीरीज खेली जा रहा है, जिसका फैंस लुत्फ उठा रहे हैं। ये सीरीज का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आने वाले समय में भी कई इंटरनेशनल सीरीज शेड्यूल हैं जिसका फैंस लुत्फ उठा पाएंगे। इन्हीं सीरीज के दौरान हम आपको वेस्टइंडीज टी20 सीरीज (West Indies T20 Series) की टीम के बारे में बताने वाले हैं।
वेस्टइंडीज टी20 सीरीज (West Indies T20 Series) के लिए टीम की घोषणा हो चुकी है और बोर्ड ने टीम की कमान लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी के हाथ सौंपी है और साथ ही पंजाब किंग्स के खिलाड़ी उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी है। तो आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
West Indies T20 Series के लिए हुआ टीम का ऐलान
मौजूदा समय में जहां भारतीय टीम (Team India) इंग्लैंड के दौरे पर है वहींं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया टीम भी वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं जहां पर दोनो टीमें 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही हैं। कंगारू टीम ने पहले ही सीरीज में 2 जीत दर्ज कर सीरीज को अपने नाम कर लिया है।
लेकिन इस सीरीज के बाद 20 जुलाई से दोनो टीमें आपस में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी। जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने टीम की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने इस स्क्वाड में 16 खिलाड़ियों को जगह दी है। जिनमें लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों को लीडर बनाया गया है।
LSG-PBKS के खिलाड़ियों को बनाया गया कप्तान-उपकप्तान
बता दें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड पहले ही वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी थी। बोर्ड ने इस सीरीज के लिए टीम की बागडोर ऑलराउंडर मिशेल मार्श को सौंपी है वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जोस इंगलिश को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। दोनो खिलाड़ियों ने इस साल आईपीएल में अपने बल्ले से खूब धमाल मचाया था।
बता दें कप्तान मिशेल मार्श ने इस आईपीएल सीजन अपने बल्ले से गेंदबाजों को खूब परेशान किया। उन्होंने LSG के लिए 13 मैचों में 627 रन बनाए हैं, वहीं अगर उपकप्तान जोश इंगलिश की बात की जाए तो उन्होंने इस आईपीएल सीजन पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए 11 मैच में 278 रन बनाए हैं
यह भी पढें: खुद को विराट कोहली पार्ट-2 समझने लगा है ये खिलाड़ी, हर छोटी-छोटी बात पर लॉर्ड्स टेस्ट में दिखा रहा अकड़
AUS vs WI टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला T20 मैच- 20 जुलाई, सबीना पार्क, किंग्स्टन, जमैका
दूसरा T20 मैच- 22 जुलाई, सबीना पार्क, किंग्स्टन, जमैका
तीसरा T20 मैच- 25 जुलाई, वार्नर पार्क, बैसेटेरे, सेंट किट्स
चौथा T20 मैच- 26 जुलाई, वार्नर पार्क, बैसेटेरे, सेंट किट्स
पांचवा T20 मैच- 28 जुलाई, वार्नर पार्क, बैसेटेरे, सेंट किट्स
वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम
मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, जोश इंगलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैथ्यू कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा।
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज को मिला UAE के लिए मौका, अब वहीं से खेलेगा क्रिकेट