India vs West Indies Test Series: इंडियन क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ लास्ट टेस्ट सीरीज साल 2023 में खेली थी और उस दौरान टीम इंडिया को लीड जिम्मेदारी रोहित शर्मा संभाल रहे थे।
मगर आगामी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में यह जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह संभाल सकते हैं और उनकी अगुवाई में कई रणजी स्टार डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है।
बुमराह की कप्तानी में खेल सकती है टीम इंडिया
बता दें कि इंडियन क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ अगली टेस्ट सीरीज इसी साल अक्टूबर के महीने में खेलनी है। अक्टूबर में महीने में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
यह सीरीज भारत में खेली जाएगी और इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह इसलिए संभालते दिखाई दे सकते हैं, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी जा सकती है। रोहित की कप्तानी उनके खराब बल्लेबाजी के वजह से जा सकती है।
इन रणजी स्टार्स को मिल सकता है मौका
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ होने जा रहे टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम में जिन रणजी के चमकते सितारों को मौका दिया जा सकता है उनमें ओपनर तन्मय अग्रवाल, स्पिनर हर्ष दुबे, तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज और विकेटकीपर यश राठौड़ को मौका मिल सकता है।
इसके अलावा भारत की टीम में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया जा सकता है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), तन्मय अग्रवाल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, हर्ष दुबे, अंशुल कम्बोज, ऋषभ पंत (WK), विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, यश राठौड़, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। मगर कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान किया जा सकता है।