Team India: इंडियन क्रिकेट टीम ने साल 2022 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के साथ अपनी अंतिम टेस्ट सीरीज खेली थी। 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका के साथ अपने घर पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी और उसमें 2-0 से जीत दर्ज की थी।
अब एक बार फिर इंडियन टीम को श्रीलंकन टीम के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। हालांकि इस बार की यह टेस्ट सीरीज श्रीलंका में खेली जाएगी और इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह संभाल सकते हैं।
बुमराह की अगुवाई में श्रीलंका दौरा कर सकती है Team India
बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को श्रीलंकन क्रिकेट टीम के साथ अगस्त साल 2026 में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यह टेस्ट सीरीज श्रीलंका में होगी और इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह संभाल सकते हैं। चूंकि रोहित शर्मा का बीते कुछ समय से टेस्ट में काफी खराब प्रदर्शन रहा है।
रोहित न सिर्फ कप्तानी से बल्कि टीम से भी बाहर किए जा सकते हैं। उनके अलावा विराट कोहली, केएल राहुल, रविंद्र जड़ेजा का भी खेलना असंभव सा है। हालांकि इस दौरान करुण नायर और ईशान किशन को खेलते देखा जा सकता है।
करुण नायर और ईशान किशन को मिल सकता है मौका
दरअसल, करुण नायर और ईशान किशन इस समय घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जिस वजह से दोनों को बीसीसीआई एक बार फिर टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल कर सकती है। ज्ञात हो कि करुण नायर साल 2017 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए कोई मैच खेले थे। वहीं ईशान किशन को 2023 में लास्ट टाइम मौका मिला था।
इस दौरान भारत की टीम में कप्तान जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन व करुण नायर के अलावा शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, आकाशदीप, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियान, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को भी मौका मिल सकता है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, आकाशदीप, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियान, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। मगर कुछ ऐसी ही टीम का चयन किया जा सकता है।