चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद अब टीम इंडिया (Team India) की नज़र टी20 मुक़ाबले में अपनी बादशाहत को कायम रखने की हैं. टीम इंडिया का फोकस अब साल 2026 में होने वाला टी20 विश्वकप पर है. इससे पहले टीम इंडिया को और भी कई मुक़ाबले खेलने हैं. इसी साल नवंबर-दिसंबर के महीने में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका से तीनों ही फॉर्मेट में मुक़ाबले खेलना हैं.
दक्षिण अफ्रीका की टीम इन मुक़ाबलों के लिए भारत का दौरा करेगी. इस दौरे पर 2 टेस्ट मुक़ाबले, 3 एकदिवसीये मुक़ाबले और 5 टी20 के मुक़ाबले खेलने हैं. टी20 मुक़ाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. आइये जानते हैं किन खिलाड़ियों को इस टीम में मिल रहा मौका.
बुमराह की होगी वापसी
वहीं इस मुक़ाबले में टीम इंडिया में कई दिग्गजों की वापसी हो सकती है. उम्मीद की जा रही है की लम्बे समय के बाद तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को जगह मिल सकती है. इसके साथ ही इस टीम की कमान भी जसप्रीत बुमराह के हाथों में दी जा सकती है. बता दें बुमराह पहले भी टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं.
ऐसे में एकबार फिर उनको ये ज़िम्मेदारी दी जा सकती है. उम्मीद है की इस टीम में यशस्वी जैसवाल भी खेल सकते हैं. उनकी भी एक ब्रेक के बाद टीम इंडिया में वापसी होना तय बताया जा रहा है. यशस्वी युवा हैं और अपने बल्ले से खूब रन बरसाते हैं. ऐसे में मैनेजमेंट उनपर भरोसा कर सकता है.
गिल बन सके हैं उप-कप्तान
वहीं इस फॉर्मेट में शुभमन गिल की वापसी मानी जा रही है. उम्मीद ये की जा रही है की शुभमन गिल को इन मुक़ाबलों के लिए उप-कप्तान की ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है. दरअसल मैनेजमेंट गिल को एक लम्बे वक़्त के कप्तान के रूप में देख रहा है.
गिल ने भी हर मौकों पर अपनी काबिलियत को दिखाया है. साथ ही वो आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कमान भी सँभालते हैं. ऐसे में उनके पास अनुभव है. इसके साथ ही इस दौरे पर कई युवा खिलाड़ी आपको खेलते हुए दिख सकते हैं. टीम में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ी दिख सकते हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संभावित टीम इंडिया
शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, हार्दिक पंड्या, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.
Also Read : टीम इंडिया में 3 तो न्यूजीलैंड में 2 बड़े बदलाव, 2 मार्च के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन घोषित!