बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान! कुलदीप यादव बाहर, वरुण चक्रवर्ती की सरप्राइज एंट्री 1

 वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy): बांग्लादेश की क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर 2 मैचों में हराने के बाद अब टीम इंडिया को चुनौती देने के लिए तैयार है. बांग्लादेशी टीम इसी महीने भारत दौरे पर आने वाली है और इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है.

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली इस टी20 सीरीज में एक सरप्राइज एंट्री देखने को मिल सकती है. दरअसल, स्टार स्पिनर कुलदीप यादव के स्थान पर टीम इंडिया में वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जा सकता है. उनकी लंबे समय बाद भारत की टीम में वापसी हो सकती है.

Advertisment
Advertisment

सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं टीम इंडिया की कप्तानी

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमात यादव करते हुए दिखाई दे सकते हैं. दरअसल, रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही सूर्या को भारत की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप दी गई थी.

ऐसे में अब बांग्लादेशी टीम के खिलाफ भी वही कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. हालांकि, सूर्या मौजूदा समय में चोटिल चल रहे हैं और इसी वजह से वे दलीप ट्रॉफी 2024 में भी नहीं खेल पा रहे हैं लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से पहले उनके पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद है.

कुलदीप की जगह Varun Chakaravarthy को मिल सकता है टीम में मौका

बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान! कुलदीप यादव बाहर, वरुण चक्रवर्ती की सरप्राइज एंट्री 2

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, जहां पर कुलदीप की जगह पर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) को मौका दिया जा सकता है. वरुण ने पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन किया है और इसका इनाम उन्हें मिल सकता है.

Advertisment
Advertisment

चक्रवर्ती ने आईपीएल 2024 में 14 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए थे, जो इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर थे. इसके अलावा उस समय गौतम गंभीर कोलकाता के मेंटोर थे और अब वे भारत के हेड कोच बन चुके हैं और इसी वजह से उनकी वापसी की संभावना भी अधिक है.

तो वहीं कुलदीप को आराम दिया जा सकता है क्योंकि वे पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. अगर इस श्रृंखला की बात करें तो इसकी शुरुआत 6 अक्टूबर से होने वाली है, जहां पर दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला जाएगा.

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेले जायेंगे 2 टी20 मैच, दोनों बोर्ड ने भरी हामी, ICC ने भी किया ऑफिशियल ऐलान