बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! रोहित-कोहली-बुमराह को आराम, तो 3 बूढ़े खिलाड़ी वापस लौटे 1

टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और इस टीम में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. हालाँकि, उनके अलावा तीन बूढ़े प्लेयर्स को भी वापसी करने का मौका मिल सकता है.

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) अभी तक 40 से अधिक दिनों का ब्रेक मिला था और उसके बाद अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया खेलती हुई दिखाई देगी. बांग्लादेश की कमजोर टीम को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

रोहित, कोहली और बुमराह को मिल सकता है आराम

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! रोहित-कोहली-बुमराह को आराम, तो 3 बूढ़े खिलाड़ी वापस लौटे 2

दरअसल, आने वाले समय में टीम इंडिया (Team India) को एक के बाद एक लगातार सीरीज खेलनी है और इसी को ध्यान में रखते हुए इन तीनों दिग्गजों को श्रृंखला से आराम दिया जा सकता है.

भारतीय टीम को भविष्य में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और उसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. ऐसे में इस श्रृंखला को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इन तीनों ही दिग्गजों को आराम दे सकती है.

तीन बूढ़े खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तीन सीनियर प्लेयर्स की टीम में वापसी हो सकती है. इस टीम में रोहित, विराट और बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है.

Advertisment
Advertisment

इसमें सबसे पहला नाम दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का हो सकता है. पुजारा ने टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और ऐसे में उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें टीम में वापस लाया जा सकता है. उनके अलावा स्टार खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को भी टीम में मौका दिया जा सकता है और उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिल सकता है.

यही नहीं तेज गेंदबाज उमेश यादव के घर में बेहतरीन रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें भी टीम में शामिल किया जा सकता है. उमेश लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. बता दें कि दोनों टीमों के बीच सीरीज की शरुआत 19 सितम्बर से होगी.

इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4,4…. 12 छक्के 12 चौकें, विजय हजारे टूर्नामेंट में रियान पराग ने रचा इतिहास, महज इतनी गेंदों पर जड़ दिए 174 रन