टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के बीच इन दिनों टी20 सीरीज खेली जा रही है. ये सीरीज 5 मैचों की है जिसमें अब तक 4 मुकाबले खेले जा चुके है और टीम इंडिया इस सीरीज में अब 3-1 से आगे चल रही है.
वहीँ सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा. इस मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया गया है. तो चलिए जानते हैं कि मुंबई टी20 मैच में किन खिलाड़ियों को मौका मिला है.
सूर्यकुमार हैं Team India के कप्तान
मुंबई में होने वाले इस टी20 मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) की कमान सुर्यकुमार यादव के पास ही रहेगी. हालाँकि सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) जब से टीम इंडिया के टी20 कप्तान बने हैं तब से उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है. वो पिछली 10 पारियों से बुरी तरह से फ्लॉप चल रहे है और जब से वो कप्तान बने हैं तबसे सिर्फ 2 ही अर्धशतक लगा पाए है.
सूर्या ने बतौर कप्तान 14 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 13 पारियों में 19.69 की औसत से 256 रन रन बनाये है. हालाँकि अभी टीम इंडिया जीत दर्ज कर रही है इसलिए सूर्या के प्रदर्शन पर सवाल नहीं उठाये जा रहे है.
शमी को भी मिला मौका
मुंबई टी20 मुकाबले के लिए टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को भी टीम में शामिल किया गया है. शमी काफी लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है. बताते चलें, कि शमी 2023 में हुए वर्ल्ड कप के बाद चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से वो लगभग एक साल से टीम से बाहर चल रहे है.
उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेलने के चक्कर में जल्दबजी की थी जिसका खामियाजा ये हुआ है कि वो अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए है उसके बावजूद उनको टीम में जगह दी गयी है. शमी ने इस सीरीज में एक मैच खेला था जिसमें उन्होंने ठीक ठाक गेंदबाजी भी की थी, लेकिन अगले मैच में उन्हें बिठाकर अर्शदीप (Arshdeep Singh) को मौका दिया गया था.
मुंबई टी20 के लिए टीम इंडिया-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह.