16-member Team India announced for New Zealand Test series! 4 wicketkeepers and 5 strong spinners included

न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आ रही है। 16 अक्टूबर से सीरीज की शुरुआत हो रही है और आखिरी मुकाबला 1 नवंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए WTC फ़ाइनल के लिहाज से ये सीरीज काफी अहम है। भारत अगर 3-0 से इस सीरीज को अपने नाम कर लेता है, तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फिलहाल इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन हम आपको एक अनुमान दे देते हैं कि इस सीरीज में किन 16 खिलाड़ियों को चुना जा सकता है।

4 विकेटकीपर्स को मिल सकता है मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में एक या दो नहीं बल्कि 4 विकेटकीपर्स चुने जा सकते हैं। इसके पीछे की वजह ऑस्ट्रेलिया सीरीज हो सकती है। भारत अपने हर खिलाड़ी को इस सीरीज के लिए तैयार रखना चाहेगा। ऐसे में भारत के 16 सदस्यीय स्क्वॉड में विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल और ईशान किशन को चुना जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

केएल राहुल ने हाल ही में बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में 106, तो ऋषभ पंत ने एक शतक की मदद से 161 रन बनाए थे। वहीं, ध्रुव जुरेल बैकअप कीपर के तौर पर होंगे जबकि ईशान किशन की वापसी हो सकती है। बुचि बाबू टूर्नामेंट में शतक जड़ने का उन्हें इनाम मिल सकता है।

5 तगड़े स्पिनर्स हो सकते हैं शामिल

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 5 तगड़े स्पिनर्स को मौका दिया जा सकता है। टीम इंडिया के स्क्वॉड में अगर किसी 5 स्पिनर्स को मौका दिया जा सकता है, तो वो रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुन्दर को चुना जा सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ 1 शतक की मदद से अश्विन ने 114, तो जडेजा ने 94 रन बनाए हैं। वहीं, इन दोनों के आलावा अक्षर-सुंदर भी ऑलराउंडर हैं लेकिन दोनों अच्छी स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। वहीं, कुलदीप यादव प्रॉपर स्पिनर हो सकते हैं।

ये खिलाड़ी भी हो सकते हैं शामिल

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो यहाँ रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली,सरफराज खान, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह को स्क्वॉड में चुना जा सकता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल(विकेटकीपर), सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुन्दर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह,

Advertisment
Advertisment

ये भी पढें: पहले टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड और भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, केन विलियमसन और जसप्रीत बुमराह बाहर