टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के दरमियान ओडीआई सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी के दिन नागपुर के मैदान में खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी के दिन कटक के मैदान में खेला जाएगा और इसके बाद आखिरी मुकाबला 12 फरवरी के दिन अहमदाबाद के मैदान में खेला जाएगा। सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों के लिए टीम इंडिया (Team India) में कुछ बदलाव की गुंजाइश थी लेकिन अब सभी समीकरण सामने आ गए हैं। सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों के लिए टीम इंडिया के 16 खिलाड़ी अंतिम 11 में अपनी जगह बनाने के पीछे जद्दोजहद कर रहे हैं।
Team India में हुई विराट कोहली की वापसी
![बचे हुए 2 ODI के लिए नई 16 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, कोहली की भी हुई वापसी 2 Virat Kohli](https://hindi.sportzwiki.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design-2025-02-07T130225.372-1024x576.jpg)
इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया था उस टीम में टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली को भी शामिल किया गया था। लेकिन सीरीज के पहले मुकाबले के ठीक पहले ये इंजरी की वजह से प्लेइंग 11 में शामिल नहीं हो पाए थे और इन्हें भारतीय टीम से लगभग बाहर माना जा रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब ये पूरी तरह से फिट हो पाए हैं और सीरीज के दूसरे मुकाबले में अपनी जगह बना सकते हैं। इसी वजह से मीडिया में यह खबरें आई हैं कि, विराट कोहली की दोबारा वापसी हो गई है। विराट कोहली का फॉर्म चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है।
सिर्फ ये खिलाड़ी है बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के लिए जब टीम का ऐलान किया गया था तो उस वक्त मैनेजमेंट के द्वारा जसप्रीत बुमराह को भी मौका दिया गया था। लेकिन इंजरी की वजह से भारतीय टीम का ये खिलाड़ी स्क्वाड के साथ नहीं जुड़ पाया था और फिर बाद में यह आधिकारिक हो गया था कि, जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड ओडीआई सीरीज से बाहर हो गए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 2 ओडीआई मुकाबलों के लिए 16 सदस्यीय Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।
इसे भी पढ़ें – IND VS ENG: पहले वनडे मुकाबले में शुभमन- श्रेयस और हर्षित ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, 6 साल बाद टीम इंडिया ने दोहराया यह कारनामा