Team India Squad For England T20 Series: इंडियन क्रिकेट टीम ने हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी। यह सीरीज भारत में खेली गई थी और इसमें सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) को 4-1 से जीत मिली थी। अब एक बार फिर दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी।
हालांकि इस बार की टीम को लीड करने की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या संभाल सकते हैं। साथ ही टीम में कई विस्फोटक बल्लेबाजों को मौका दिया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
हार्दिक की कप्तानी में इंग्लैंड से भीड़ सकती है Team India
बता दें कि इंडियन टी20 टीम के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव का बीते कुछ समय से प्रदर्शन काफी खराब रहा है, जिसके चलते उन्हें कप्तान पद से हटाया जा सकता है और उनकी हार्दिक पांड्या कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं। मालूम हो कि भारत और इंग्लैंड के बीच यह टी20 सीरीज जुलाई 2026 में इंग्लैंड में खेली जाएगी और इसमें टीम इंडिया (Team India) की ओर से कई युवा खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं।
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की स्क्वॉड में हार्दिक पांड्या के अलावा सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है।
यह सीरीज इंग्लैंड में होने वाली है इस वजह से खासकर इस सीरीज में तेज खेलने वाले खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और नितीश कुमार रेड्डी अक्सर 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं, जिस वजह से उनका टीम में शामिल होना फिक्स है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और ईशान किशन (विकेटकीपर)।
नोट: इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अभी टीम का ऐलान नहीं किया है। मगर कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान हो सकता है।