Team India

Team India: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच में 16 अक्टूबर से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी ने अब तक 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है.

रिपोर्ट्स की मानें तो सेलेक्शन कमेटी न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए आईपीएल (IPL) क्रिकेट में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से खेलने वाले 4-4 खिलाड़ियों को टीम स्क्वॉड में शामिल होने का मौका दे सकते है.

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ही करेंगे कप्तानी

Team India

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच में होने वाले 3 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने वाली है. 16 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिहाज से काफी अहम होगी. ऐसे में यह लगभग तय है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए कप्तान की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.

टीम स्क्वॉड में MI और CSK के 4-4 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में सेलेक्शन कमेटी 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए आईपीएल क्रिकेट में खेलने वाले 4-4 खिलाड़ियों को मौका प्रदान कर सकती है.

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और शम्स मुलानी को शामिल किया जा सकता है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम की तरफ से रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, ऋतुराज गायकवाड़ और निशांत सिंधु को शामिल किया जा सकता है.

शम्स मुलानी और निशांत सिंधु को मिल सकता है डेब्यू का मौका

सिलेक्शन कमेटी न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ होने वाले 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वॉड में दो युवा लेफ्ट आर्म स्पिनर शम्स मुलानी (Shams Mulani) और निशांत सिंधु (Nishant Sindhu) को शामिल करने का फैसला कर सकती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम ने हाल ही में जब श्रीलंका का दौरा किया था तो उस सीरीज में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज लेफ्ट आर्म स्पिनर के सामने बल्लेबाजी करने में काफी समस्या का सामना कर रहे है. जिस कारण अजीत अगरकर इस तरह का फैसला ले सकते है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शम्स मुलानी, निशांत सिंधु, शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और आकाश दीप

यह भी पढ़े: बिग ब्रेकिंग: बांग्लादेश टी20 सीरीज के बीच फैंस को रुला गया ये भारतीय खिलाड़ी, मात्र 31 साल की उम्र में किया संन्यास का ऐलान