Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए सामने आई 16 सदस्यीय Team India, टीम में एक साथ 5 ओपनर्स को मौका

16 member team India appeared for South Africa T20 series, 5 openers got a chance in the team together

Team India – एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025 ) खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगली बड़ी चुनौती यानी साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया (Team India) का ऐलान करने की तैयारी कर ली है। साथ ही दिलचस्प बात ये है कि इस बार टीम के चयन में सबसे बड़ा सरप्राइज यह हो सकता है कि स्क्वॉड में एक साथ पांच ओपनर्स को शामिल किया जाए।

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चयनकर्ताओं की नजर नए कॉम्बिनेशन पर है, तो ऐसे में साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए कौन हो सकता है इस टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा आइये जानते है। 

अभिषेक शर्मा है एक पावर हिटर ओपनर

साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए सामने आई 16 सदस्यीय Team India, टीम में एक साथ 5 ओपनर्स को मौका 1आपको बता दे अभिषेक शर्मा ने जुलाई 2024 में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था और तब से अब तक उन्होंने 17 मैचों में 33.43 की औसत से 535 रन बनाए हैं। वहीं खास बात यह है कि उन्होंने सिर्फ 17 मैचों में दो शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं, जो उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का सबूत है।

Also Read – भारत-पाकिस्तान मैच की डेट कन्फर्म! जानें कब और कहां होगा हाईवोल्टेज मुकाबला

साथ ही याद दिला दे फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने आखिरी बार टी20 खेला था, लेकिन एशिया कप स्क्वार्ड में उन्हें चुन लिया गया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया (Team India) में वो कारनामा कर दिखाते है। 

केएल राहुल के पास है अनुभव और क्लास 

इसके अलावा हाल ही में इंग्लैंड में खेले गए 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में राहुल ने 532 रन बनाए और एक बार फिर साबित किया कि वह विदेशी सरजमीं पर भी भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। हालांकि टी20 में भले ही उनका रिकॉर्ड कुछ अलग हो, लेकिन उनका अनुभव टीम इंडिया (Team India) के लिए बहुत काम आता है। ओपनर के रूप में वह टीम इंडिया (Team India) को स्थिरता देते हैं और जरूरत पड़ने पर एंकर की भूमिका निभाते हैं।

शुभमन गिल भी है भरोसेमंद परफॉर्मर

वहीं शुभमन गिल अब तक टीम इंडिया (Team India) के लिए 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 30.42 की औसत और 139.28 के स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए हैं। गिल के नाम 3 अर्धशतक और 1 शतक दर्ज है, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 126 रन है। बता दे गिल की सबसे बड़ी ताकत उनकी निरंतरता और लंबे शॉट खेलने की क्षमता है, जो उन्हें अन्य ओपनर्स से अलग बनाती है।

संजू सैमसन का टी20 में एक्सप्लोसिव स्ट्राइक रेट

साथ ही संजू सैमसन पिछले कुछ समय से टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 में ओपनिंग करते आ रहे हैं। उन्होंने 17 मैचों में 32.63 की औसत से 522 रन बनाए हैं। बता दे सैमसन का स्ट्राइक रेट 178.77 रहा है, जो बताता है कि वह पावरप्ले का पूरा फायदा उठाना जानते हैं। और तो और उनके नाम 3 शतक और 1 अर्धशतक भी दर्ज है। अगर उन्हें लगातार मौके मिलते हैं तो वे टीम इंडिया (Team India) के लिए बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं।

यशस्वी जायसवाल ने नाम सबसे तेज 3000 T20 रन

और आखिर में बता दे यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले भारतीय खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया। दरअसल, उन्होंने सिर्फ 102 पारियों में यह आंकड़ा छुआ और शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया। रिकॉर्ड के हसाब से जायसवाल अब तक 3008 रन बना चुके हैं, जिसमें से 723 रन इंटरनेशनल टी20 में आए हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और तेज शुरुआत देने की क्षमता उन्हें इस टीम इंडिया (Team India) का अहम हिस्सा बना सकती है।

सूर्यकुमार को मिल सकती है कप्तानी

तो वहीं साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) कप्तानी सूर्यकुमार को मिल सकती है। सूर्य के अलावा टीम में हार्दिक, बुमराह, नितीश, सुन्दर , रवि, वरुण, और अर्शदीप जैसे मौजूदा फार्म में चल रहे   खिलाड़ी साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा हो सकते है। 

साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल ((विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर।

नोट: बीसीसीआई ने अभी तक साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसे ही स्क्वाड के ऐलान किए जाने संभावना है।

Also Read – क्रिकेट जगत के लिए आई बुरी खबर, Yuvraj Singh की तरह 54 शतक लगाने वाले बल्लेबाज को भी हुआ कैंसर


FAQs

साउथ अफ्रीका T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में कितने ओपनर्स चुने जा सकते हैं?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार स्क्वॉड में एक साथ 5 ओपनर्स (अभिषेक शर्मा, केएल राहुल, गिल, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल) को शामिल किया जा सकता है।
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले भारतीय खिलाड़ी बनने का गौरव किसने हासिल किया है ?
यशस्वी जायसवाल ने नाम सबसे तेज 3000 T20 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज़ है।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!