Team India : भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है. टीम को इस दौरे पर कुल 5 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं. टीम दो मुकाबले खेल चुकी है पहले में टीम को हार का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरे में टीम को जीत मिली है. इस दौरे के बाद टीम इंडिया को व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करनी है. टीम को आने वाले वक्त में श्रीलंका का दौरा करना है.
जिसके लिए टीम का चयन अभी से ही शुरू हो गया है. इस टीम में कई धांसू खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन लगभग हो गया है. आइए आपको इस लेख में बताते हैं कि आखिर किन खिलाड़ियों को मिलने जा रही है 16 सदस्यों की टीम में जगह. साथ ही कौन होगा टीम का उपकप्तान.
सूर्या कप्तान तो गिल बन सकते हैं उपकप्तान
सूर्या के हाथों में होगी कमान श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज की अगर बात करे तो श्रीलंका की टीम के साथ मुकाबले के लिए सूर्या कुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया जाएगा. दरअसल भारतीय टीम के पहले से ही सूर्या कप्तान हैं. ऐसे में श्रीलंका दौरे पर भी उन पर ही बोर्ड दांव खेलेगा.
वहीं अगर हम उपकप्तान की बात करे तो सूर्या के डिप्टी के रूप में शुभमन गिल को जिम्मेदारी दी जा सकती है. बता दें, गिल पहले से हो टीम इंडिया के एकदिवसीय फॉर्मेट में उपकप्तान हैं. ऐसे में बोर्ड उन्हें ही ये जिम्मेदारी सौंप सकता है. बता दें बोर्ड का फोकस आने वाला टी20 विश्वकप 2026 है. ऐसे में बोर्ड अभी से ही टीम बनाने को लेकर जुड़ गया है.
अभिषेक, संजू, अर्शदीप को भी मौका
वहीं इस टीम में कई धांसू खिलाड़ियों को शामिल करने की बात चल रही है. इस टीम में बतौर ओपनर अभिषेक शर्मा को शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही इस टीम में संजू सैमसन को भी शामिल किया जा सकता है. संजू टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल हो चुके होंगे. इसके साथ ही इस टीम में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी शामिल किया जाएगा. अर्शदीप टीम इंडिया के धांसू गेंदबाज हैं.
ये भी पढ़ें: वनडे से भी कोच गंभीर ने कर दी रोहित शर्मा की छुट्टी, हिटमैन की जगह पर अब खोज लिया ये तगड़ा ओपनर
पंत की हो सकती है वापसी
वहीं ये माना जा रहा है कि इस टीम में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है. पंत टीम इंडिया के धांसू बल्लेबाजों में से एक है. उनका इंग्लैंड दौरा भी बेहद खास रहा है. ऐसे में उन्हें इस टीम में शामिल किया जा सकता है. इसके साथ ही इस टीम मेंओहम्मद सिराज की भी वापसी हो सकती है. सिराज भी इस फॉर्मेट से दूर चल रहे थे.
संभावित टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर).
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट के लिए Team India का हुआ अधिकारिक ऐलान, 7 तगड़े ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मिला मौका