Team India – पाठकों! भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 5 T20 सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय संभावित टीम का ऐलान कर दिया है। साथ ही खास बात यह है कि इस स्क्वॉड में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के 3-3 खिलाड़ियों को जगह दी जा सकती है।
बता दे यह फैसला बीसीसीआई (BCCI) की ओर से भविष्य की तैयारी और नई प्रतिभाओं को मौका देने के उद्देश्य से लिया गया है। तो आइये जानते है कि CSK-RCB-MI के किन 3-3 खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल सकता है।
सूर्यकुमार यादव हो सकते है टीम के कप्तान
सबसे पहले मुंबई इंडियंस (MI) की बात करें तो इसमें 3 बड़े नाम इस टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा बने हैं। दरअसल, सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। सूर्य के अलावा उनके साथ हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे, जबकि जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। ऐसे में यह तिकड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 5 T20 सीरीज में न केवल टीम इंडिया (Team India) की ताकत बढ़ाएगी बल्कि अनुभव का भी अहम योगदान देगी।
Also Read – 6,6,6,6,6,1,6,6,6,6,6,6…..इस बल्लेबाज़ ने 1 ओवर में उड़ा दिए 40 रन, बना क्रिकेट का ‘गॉड मोड’
CSK के तीन सितारे टीम में
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से 3 खिलाड़ियों की बात करें तो इनमें शिवम दूबे, खलील अहमद और ऋतुराज गायकवाड़ शामिल का नाम शुमार हो सकता है। और तो और ऋतुराज को उप-कप्तान की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है, जबकि शिवम दूबे मिडिल ऑर्डर में अपनी पावर हिटिंग से वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 5 T20 सीरीज में न केवल टीम इंडिया (Team India)को और मज़बूत कर सकते है। साथ ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद भी टीम को नई गेंद से धार दे सकते है।
RCB से उभरते चेहरे
और आखिर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के 3 खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है। इनमें रजत पाटिदार, यश दयाल और जितेश शर्मा शामिल हैं। साथ ही बता दे पाटिदार को टॉप ऑर्डर में रन बनाने के लिए जिम्मेदारी मि सकती है। तो वहीं यश दयाल को डेथ ओवर्स में गेंदबाजी की भूमिका सौंपी जा सकती है। और आखिर में विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा टीम इंडिया (Team India) को आक्रामक विकल्प दे सकते है।
MI के अनुभवी खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस के तीन बड़े नाम इस टीम का हिस्सा बने हैं। सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया गया है। उनके साथ हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे, जबकि जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। यह तिकड़ी न केवल टीम इंडिया की ताकत बढ़ाएगी बल्कि अनुभव का भी अहम योगदान देगी।
सीरीज का शेड्यूल तय
साथ ही बता दे भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज सितंबर-अक्टूबर 2026 में भारत में खेली जाएगी। और तो और इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 ODI और 5 T20 मुकाबले खेले जाएंगे। लिहाज़ा, फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार 5 मैचों की टी20 सीरीज का है, जिसका आगाज़ 29 सितंबर से होगा और अंतिम मैच 8 अक्टूबर को खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज T20I Series के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), रजत पाटिदार, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दूबे, खलील अहमद, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, यश दयाल, जसप्रीत बुमराह।
Disclaimer: वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज के लिए अभी तक आधिकारिक टीम की घोषणा नहीं हुई है। यह लेखक की द्वारा बनाई गई संभावित टीम है।
Also Read – Rohit vs Surya vs Gill…? कमाई के मामले में कौन है आगे? जानें कितने अमीर हैं टीम Team India के तीनों कप्तान