इंडिया बनाम श्रीलंका (IND VS SL): टीम इंडिया को अगले साल श्रीलंका का दौरा करना है. जहाँ पर उन्हें 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द किया जा सकता है. ये सीरीज अगस्त के महीने में श्रीलंका में खेली जाएगी.
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जबकि कुछ खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो सकती है. तो चलिए जानते है इंडिया और श्रीलंका (IND VS SL) के बीच होने वाली इस सीरीज के लिए किन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है और किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है.
ऋतुराज गायकवाड़ को मिल सकता है टीम इंडिया में मौका
इस सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है. गायकवाड़ का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा यही जिसकी वजह से उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है. वहीँ अगर ऋतुराज का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने 42 की औसत से 2533 रन बनाये है. ऋतुराज को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनऑफिसियल टेस्ट मैचों में कप्तान भी बनाया गया था.
ईशान किशन की टीम में हो सकती है वापसी
वहीँ इस सीरीज के लिए कई विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका दिया जा सकता है. इस सीरीज में ईशान किशन की वापसी हो सकती है. आपको बता दें कि, ईशान इस साल की शुरुआत में टीम मैनेजमेंट के साथ हुए झगड़े के बाद वापस भारत लौट आये थे. जिसके बाद उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में भी खेलने से मना कर दिया था जिसके बाद बीसीसीआई ने उनसे उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया था.
हालाँकि इस सीजन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में न सिर्फ वापसी की है बल्कि ताबड़तोड़ अंदाज से रन भी बनाए है. जिसके बाद से उनके और बीसीसीआई के रिश्तों में काफी सुधार देखने को मिला है. जिसकी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनऑफिसियल टेस्ट मैचों में टीम में भी चुना गया था और अब उन्हें अच्छी फॉर्म को देखते हुए टीम में मौका दिया जा सकता है.
श्रीलंका के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुन्दर, नितीश रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी