चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब टीम इंडिया (Team India) की नज़र टेस्ट में अपना दबदबा बनाने का है. टीम इंडिया इसके लिए अभी से तैयारी में जुट चुकी है. टीम इंडिया को साल 2026 में न्यूज़ीलैंड का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड से दो टेस्ट मुक़ाबले 3 एकदिवसीय मुक़ाबले और 5 टी20 मुक़ाबले खेलने हैं.
अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस मुक़ाबले के लिए चयनकर्ताओं ने लगभग टीम इंडिया को फाइनल कर लिया है. वही इस टीम में 6 धांसू तेज़ गेंदबाज़ रखे गए हैं. वहीं इस टीम में आपको कई नए चेहरे भी देखने को मिलने वाले हैं. आइये जानते हैं की किन खिलाडियों को मिला है इस मुक़ाबले में मौका.
बुमराह के हाथों में कमान
दरअसल इस मुक़ाबले में कप्तान रोहित शर्मा को जगह नहीं मिल सकती है. उनकी जगह तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह टीम के कप्तान हो सकते हैं. ऐसा पहली बार नहीं है की बुमराह टीम के कप्तान बनेंगे वो पहले भी इस टीम के कप्तान रह चुके हैं. इससे पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी बुमराह कप्तानी कर चुके हैं.
साथ ही इस टीम में ऋषभ पंत भी होंगे. इसके साथ ही केएल राहुल को भी इस टीम में मौका मिल सकता है. साथ ही टीम इस दौरे पर ध्रुव जुरेल को भी ले जा सकती है. लेकिन ऐसा लगता है की इस मुक़ाबले में भी ईशान किशन की वापसी नहीं होगी. बता दें ईशान एक लम्बे वक़्त से टीम इंडिया से बाहर हैं.
टीम में 6 धांसू बल्लेबाज़
वहीं इस टीम में 6 धांसू गेंदबाज़ रहने वाले हैं. दरअसल इस टीम में मोहम्मद सिराज की भी वापसी होगी. इसके साथ ही मोहम्मद शमी के साथ अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, यश दयाल टीम सकते हैं. बता दें इस दौरे पर टीम 6 तेज़ गेंदबाज़ को ले जा सकती है.
शमी पहले से ही चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के साथ हैं और अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं. वहीं अर्शदीप भी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के साथ हैं. हलाकि अभी तक उन्होंने कोई मुक़ाबला खेला नहीं है.
संभावित Team India
शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मोहम्मद शमी, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मुकेश कुमार और यश दयाल
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, इस दौरे को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.