Team India: इंडियन क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ अपनी अंतिम सीरीज साल 2023 में खेली थी। उस सीरीज में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या कप्तानी करते दिखाई दिए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई 3 वनडे मैचों की सीरीज को टीम इंडिया (Team India) ने 2-1 से अपने नाम किया था।
अब एक बार फिर दोनों टीमों की टक्कर होने जा रही है। हालांकि इस बार कप्तानी की बेड़ा केएल राहुल और श्रेयस अय्यर संभालते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर वेस्टइंडीज के साथ होने जा रही वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की ओर से किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
वेस्टइंडीज से वनडे सीरीज खेलगी Team India
मालूम हो कि इंडियन क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ अपनी अगली वनडे सीरीज साल 2026 में खेलनी है। साल 2026 में टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज टीम के साथ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज भारत में ही खेली जाएगी और इस दौरान वनडे टीम को लीड करने की जिम्मेदारी राहुल और अय्यर को सौंपी जा सकती है।
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर कर सकते हैं कप्तानी
बता दें कि रोहित शर्मा का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद टीम इंडिया की ओर से खेलते दिखाई दे पाना काफी मुश्किल है और शुभमन गिल बतौर कप्तान ज्यादा ग्रूम नहीं हो सके हैं। इस वजह से केएल राहुल को कप्तान और श्रेयस अय्यर को उपकप्तान का पदभार सौंपा जा सकता है। इसके अलावा इस टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल भी खेलते दिखाई दे सकते हैं। साथ ही साथ नितीश रेड्डी जैसे युवा ऑल राउंडर की भी टीम में एंट्री हो सकती है। हालांकि अभी जब तक टीम का ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, नितीश रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और रिंकू सिंह।
नोट: अभी तक बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन इस समय जिस तरह की सिचुएशन देखने को मिल रही है उसके अनुसार कुछ ऐसी ही टीम का चयन किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते 1-2 नहीं पूरे 4 खिलाड़ी बाहर