टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम अभी बांग्लादेश के साथ टी20 सीरीज खेल रही है। लेकिन 16 अक्टूबर से इंडिया को न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। बता दें कि, इंडिया टीम अभी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है।
जबकि इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ी खेल रहें हैं। जिनका प्रदर्शन शानदार रहा है और इसे ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ खेल रहे 15 खिलाड़ियों में से 3 प्लेयरों को मौका दिया जा सकता है। वहीं, सूर्यकुमार यादव को भी टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है।
सूर्या की हो सकती है वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के 16 सदस्यीय टीम में ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की वापसी टेस्ट टीम में हो सकती है। क्योंकि, सूर्या अभी बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। जिसके चलते अब उन्हें दोबारा से टीम में मौका दिया जा सकता है। सूर्या को अभी तक महज 1 टेस्ट में खेलने का मौका मिला है। जिसमें उन्होंने 8 रन की पारी खेली थी।
3 खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका
बता दें कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में 3 ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। जिनका की टेस्ट फॉर्मट में डेब्यू हो सकता है। बांग्लादेश टी20 सीरीज में मयंक यादव, अर्शदीप सिंह और नितीश कुमार रेड्डी शानदार प्रदर्शन कर रहें हैं। जिसके चलते इन तीनों ही खिलाड़ियों को कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया जा सकता है।
जबकि इसके अलावा न्यूजीलैंड सीरीज में कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। क्योंकि, इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन को आराम दिया जा सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मयंक यादव, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, यश दयाल।