Team India

टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया. अब इसके बाद टीम इंडिया (Team India) को अपने घर पर ही अगली टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी है. इस श्रृंखला में दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है.

यह टेस्ट श्रृंखला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बहुत ही अहम होने वाली है. ऐसे में टीम इंडिया में 16 खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा मुंबई इंडियंस के 3 जबकि चेन्नई और बेंगलुरु के 2-2 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

मुंबई के 3 खिलाड़ियों को Team India में मिल सकता है मौका

Team India

अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की बात करें तो इसमें मुंबई इंडियंस के 3 खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है. इस लिस्ट में पहला नाम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का शामिल है, जो इस टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं.

रोहित के अलाव दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस श्रृंखला में मौका दिया जा सकता है. बुमराह के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की भी टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है और कीवी टीम के खिलाफ उन्हें मौका मिल सकता है. बात दें कि दोनों टीमों के बीच इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी.

CSK और RCB के 2-2 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

ब्लैककैप्स के खिलाफ होने वाली इस टेस्ट सीरीज में चेन्नई के के दो खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India)  में मौका दिया जा सकता है. इसमें पहला नाम दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है. जडेजा भारत के लिए टेस्ट मैचों में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और इस श्रृंखला में भी वे खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

जडेजा के अलावा इस टीम में शार्दुल ठाकुर को भी शामिल किया जा सकता है और उन्हें मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भी 2 प्लेयर्स को शामिल किया जा सकता है, जिसमें दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है.

टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6… विजय हज़ारे में भारत के दूसरे हार्दिक पांड्या ने मचाया कोहराम, गेंदबाजों को आड़े-हाथों लेकर मात्र 14 गेंदों में ठोके 70 रन