Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

श्रीलंका ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, 3 खिलाड़ी जो IPL 2025 में नहीं चले उन्हें भी मौका

16-member Team India fixed for Sri Lanka ODI series, 3 players who did not play in IPL 2025 also get a chance

Team India : भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। इस सीरीज के बाद इंडियन टीम फिर से व्हाइट बॉल क्रिकेट की ओर रुख करेगी और अगस्त में एक सीमित ओवरों की सीरीज खेलने श्रीलंका का दौरा कर सकती है। बता दे, टीम को पहले बांग्लादेश दौरे पर जाना था, लेकिन राजनीतिक अस्थिरता और सुरक्षा चिंताओं के चलते वह रद्द हो गया। ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने BCCI को 3 ODI और 3 T20 मुकाबलों की सीरीज़ के लिए प्रस्ताव भेजा है, जिस पर सहमति लगभग बन चुकी है।

दरअसल, श्रीलंका दौरे के लिए चयनकर्ता एक संतुलित टीम चुनने के मूड में हैं। एक तरफ जहां कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है, वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी मौका दिया जाएगा जो आईपीएल 2025 में खास प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन जिनमें भविष्य की संभावना देखी जा रही है। टीम इंडिया के लिए 16 सदस्यीय स्क्वॉड लगभग तय माना जा रहा है और उसमें तीन नाम खासतौर पर चर्चा में हैं जो आईपीएल में फ्लॉप हुए थे— कौन है ये 3 खिलाड़ी आइये जानते है। 

ऋषभ पंत – फॉर्म में नहीं, लेकिन भरोसेमंद

श्रीलंका ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, 3 खिलाड़ी जो IPL 2025 में नहीं चले उन्हें भी मौका 1बता दे ऋषभ पंत का नाम जब भी आता है, तो उनके धमाकेदार शॉट्स और आक्रामक बैटिंग स्टाइल की चर्चा होती है। हालांकि, आईपीएल 2025 उनके लिए कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 11 पारियों में महज 135 रन बनाए, औसत सिर्फ 12.27 और स्ट्राइक रेट 100 का रहा था। वहीं इस दौरान सिर्फ एक अर्धशतक उनके बल्ले से निकला है। बाकी की 10 पारियों में पंत का उच्चतम स्कोर 21 रन रहा। ऐसे में ये प्रदर्शन उनके स्तर के खिलाड़ी के लिए बेहद निराशाजनक रहा, खासकर जब पंत ने 2016 के बाद से कभी किसी सीजन में 300 से कम रन नहीं बनाए थे। बावजूद इसके चयनकर्ता पंत को श्रीलंका दौरे के लिए स्क्वॉड में शामिल कर सकते है। दरअसल, इसकी एक बड़ी वजह उनका अंतरराष्ट्रीय अनुभव और विकेटकीपिंग में उनकी उपयोगिता है।

Also Read : विराट कोहली की कप्तानी जाने के पीछे कौन था मास्टरमाइंड? 2019 से ही रच दी गई थी साजिश

ईशान किशन – एक मैच में चमके, फिर फ्लॉप 

वहीं ईशान किशन ने आईपीएल 2025 की शुरुआत धमाकेदार की थी। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 47 गेंदों पर 106 रन की विस्फोटक पारी खेली। लेकिन इसके बाद उनका बल्ला पूरी तरह खामोश हो गया। बता दे अगले 11 मुकाबलों में उन्होंने सिर्फ 125 रन जोड़े और कोई अर्धशतक तक नहीं बना पाए। ऐसे में चयनकर्ताओं ने उनके शुरुआती प्रदर्शन और पिछले अनुभव को ध्यान में रखते हुए उन्हें भी श्रीलंका दौरे की ODI टीम में शामिल कर सकती है। उनके पास यह एक और मौका होगा खुद को साबित करने का, खासकर तब जब इंडिया को 2025 के अंत में कई ICC टूर्नामेंट्स की तैयारी करनी है।

नीतीश कुमार रेड्डी भी आईपीएल 2025 में फ्लॉप 

बता दे सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले ही फ्रैंचाइज़ी ने 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। लेकिन वह इस भरोसे पर खरे नहीं उतर सके थे। याद दिला दे पूरे सीजन में उन्होंने गेंदबाज़ी नहीं की और बैटिंग में भी सिर्फ 152 रन बना सके, वो भी 9 पारियों में। इसके बावजूद, चयनकर्ताओं ने उन्हें भविष्य की संभावना मानते हुए भारतीय टीम के ODI स्क्वॉड में शामिल किया है। उनका चयन यह संकेत देता है कि टीम मैनेजमेंट केवल वर्तमान फॉर्म पर नहीं, बल्कि लंबे समय के प्लान और संभावनाओं पर भी भरोसा कर रहा है।

संभावित टीम स्कॉड

यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, ईशान किशन, वरुण चक्रवर्ती, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर.

नोट: BCCI ने अभी तक श्रीलंका ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन श्रीलंका  के खिलाफ होने वाले ODI सीरीज में कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान किया जा सकता है।

267
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read : रोहित-विराट को लेकर संजय मांजरेकर के फिर बिगड़े बोल, कहा ‘अच्छा हुआ दोनों ने संन्यास ले लिया…’,

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!