टीम इंडिया (Team India): वेस्टइंडीज की टीम को इस साल के आखिरी में भारत का दौरा करना है. इस दौरे में टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलने है. जिसके लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है. ये सीरीज अक्टूबर 2025 में खेला जाएगी.
इस सीरीज में टीम के सीनियर खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है जबकि इन खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो सकती है. तो चलिए जानते हैं कि वेस्टइंडीज सीरीज में किन खिलाड़ियों को ड्राप किया जा सकता है और किन खिलाड़ियों को म ओका दिया जा सकता है.
मोहम्मद शमी की हो सकती है Team India में वापसी
इस सीरीज के लिए टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है. शमी पिछले वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया से चोट के चलते बाहर चल रहे थे लेकिन अभी उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी और उन्होंने रणजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से उनकी इस सीरीज में वापसी हो सकती है.
रहाणे और पुजारा की हो सकती हैं वापसी
इस सीरीज के लिए अजिंक्या रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की भी वापसी हो सकती है. पुजारा और रहाणे की जगह गिल और रेड्डी को मौका दिया गया था लेकिन उन दोनों का प्रदर्शन लगातार ख़राब चल रहा है जिसकी वजह से उन्हें टीम से ड्राप किया जा सकता है और रहाणे और पुजारा की वापसी हो सकती है.
रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज में डेब्यू किया था और शुरुआती मैचों में उन्होंने कुछ अच्छी पारियां भी खेली थी लेकिन उसके बाद वो लगातार फ्लॉप हो रहे है जबकि गिल की ख़राब फॉर्म के चलते उनको ड्राप कर दिया गया था लेकिन रोहित के बाहर होने की वजह से उनकी टीम में वापसी हुई थी लेकिन उसके बाद भी वो उन मौकों का फायदा नहीं उठा पा रहे है जिसकी वजह से उन्हें टीम से ड्राप किया जा सकता है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, अजिंक्या रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, अभिमन्यु ईश्वरन. ऋषभ पंत (कप्तान), ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, तनुष कोटियान, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी.
Disclaimer: ये लेखक की निजी राय है कि वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में भारत की 15 सदस्यीय टीम ऐसी हो सकती है, हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का अधिकारिक ऐलान होना बाकी है.