टीम इंडिया (Team India) के बारे में यह खबर आई है कि, साल 2026 जनवरी महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को 3 ओडीआई और 5 टी20 आई मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास है क्योंकि इस टी20आई सीरीज के ठीक बाद भारतीय टीम को टी20 वर्ल्डकप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है। इस सीरीज के माध्यम से तैयारियों का जायजा मिल जाएगा। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा दोनों ही शृंखलाओं के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
खबरों की मानें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली ओडीआई सीरीज के लिए खिलाड़ियों को भी शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। खबरों की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम की कप्तानी युवा खिलाड़ी को सौंपी जाएगी। इसके साथ ही स्क्वाड में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
श्रेयस अय्यर होंगे Team India के कप्तान!

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को सौंपी जाएगी। श्रेयस अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में कप्तानी करते हुए मुंबई की टीम को कई बड़े टूर्नामेंट जिताए हैं और इसके साथ ही इन्होंने आईपीएल में भी अपनी टीम को इन्होंने चैंपियन बनाया है और पंजाब की टीम की कप्तानी करते हुए इन्होंने उसे फाइनल तक पहुंचाया था।
गिल होंगे Team India के उपकप्तान!

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाने वाले कई खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, इस टीम की उपकप्तानी बेहतरीन खिलाड़ी शुभमन गिल को सौंपी जाएगी। गिल को बीसीसीआई अब भविष्य के कप्तान के तौर पर देख रही है और कहा जा रहा है कि, आगामी कुछ सालों में ये भारतीय टीम की कप्तानी इस प्रारूप में करते हुए दिखाई देंगे। गिल के बारे में यह बताते चलें कि, भारतीय चयनकर्ताओं के द्वारा इन्हें टी20आई क्रिकेट में उपकप्तान और टेस्ट क्रिकेट में कप्तान नियुक्त कर दिया गया है।
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली सीरीज के लिए शेड्यूल
- पहला एकदिवसीय मैच – 11 जनवरी, हैदराबाद
- दूसरा एकदिवसीय मैच – 14 जनवरी, राजकोट
- तीसरा एकदिवसीय मैच – 18 जनवरी, इंदौर
न्यूजीलैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
श्रेयस अय्यर (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा।
डिस्क्लेमर – अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की वायरल खबरों के आधार पर तैयार किया गया है।
FAQs