टीम इंडिया (Team India) को 16 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और यह टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। अगर टीम इंडिया इस सीरीज को अपने नाम करने में सफल हो जाती है तो फिर “WTC फाइनल 2025” के लिए भारतीय टीम क्वालिफ़ाई करती हुई दिखाई दे सकती है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है और उस जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए आईपीएल के स्टार्स को मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, इस सीरीज में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
मुंबई इंडियंस के 3 खिलाड़ी होंगे Team India का हिस्सा
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई आईपीएल टीमों के खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए मुंबई इंडियंस के 3 खिलड़ियों को मौका दिया जा सकता है। सुनने में आया है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में मुंबई इंडियंस के खेमें से रोहित शर्मा, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और तेज़ गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया जा सकता है।
CSK-RCB के 2-2 खिलाड़ियों को मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जो आईपीएल में बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा CSK के खेमें से रवींद्र जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही RCB से विराट कोहली और आकाशदीप को टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया जा सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, देवदत्त पाडिक्कल, सरफराज खान, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, और हर्षित राणा।