Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) ने घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेश को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया है और ये भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया की लगातार 18वीं शृंखला में जीत है। इस सीरीज के बाद अब भारतीय टीम 16 अक्टूबर से खेली जाने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुट जाएगी।

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए जल्द से जल्द स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा और इस सीरीज से पहले बड़ी अपडेट सामने आ रही है। इस अपडेट के अनुसार, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में ऐसे खिलाड़ियों को प्रमुखता से चुना जाएगा जो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कुशल प्रदर्शन करने में सफल हो पाएं।

रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने उतरेगी Team India

Rohit Sharma
Rohit Sharma

बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में सीनियर खिलाड़ियों की भूमिका प्रमुखता से रहेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। रोहित शर्मा लंबे समय से इस प्रारूप में भारतीय टीम की कमान संभाले हुए हैं और बतौर कप्तान इनका रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है। इनके साथ ही इस टीम में विराट कोहली भी अपने अनुभव से भारतीय टीम के अभियान को सरल करते हुए दिखाई देंगे।

12 गेंदबाजों को मिल सकता है Team India में मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में ऑलराउंडर्स खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। ऐसा सुनने में आया है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में 12 ऐसे खिलाड़ी शामिल होंगे जो गेंदबाजी भी करने में सक्षम हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जड़ेजा, सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय संभावित Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, सरफराज खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मोहम्मद शमी। 

इसे भी पढ़ें – IND vs BAN: कानपुर टेस्ट जीतकर भारत ने बनाई WTC फाइनल में जगह, अब इन 2 टीमों में से किसी एक से होगी खिताबी भिड़ंत

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...