Team India: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच में साल 2024-25 के घरेलू सीजन में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को उनके इतिहास में पहली बार क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा.
न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हारने के बाद अब इंडियन क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी अगली टेस्ट सीरीज साल 2026 में खेलनी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी रोहित- कोहली के साथ- साथ 5 सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करने का फैसला कर सकती है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2026 में होनी है टेस्ट सीरीज
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच में इससे पहले न्यूजीलैंड में आखिरी बार टेस्ट सीरीज साल 2026 में हुई थी. साल 2026 में होने वाले न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए बोर्ड जल्द ही टीम 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है. रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत 5 सीनियर खिलाड़ियों को बाहर कर सकती है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
न्यूजीलैंड और इंडिया (NZ VS IND) के बीच में होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में देवदत्त पडीक्कल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, साई किशोर (Sai Kishore) जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) निभाते हुए नजर आएंगे.
न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए संभावित 16 सदस्यीय स्क्वॉड
साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडीक्कल, अभिमन्यु ईश्वरन, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, नितीश रेड्डी, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, साई किशोर, अर्शदीप सिंह और आवेश खान