16-member Team India ready for ODI series against West Indies! Ishan Kishan and T Natarajan return after years

Team India: भरतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम जब भी आमने सामने होती हैं एक कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अंतिम टक्कर साल 2023 में देखने को मिली थी। साल 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज टीम के साथ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

इस दौरे पर भारत ने टेस्ट और वनडे सीरीज को बड़े ही आसानी से अपने नाम कर लिया था। हालांकि टी20 सीरीज में उसे हार का सामना करना पड़ा था। अब एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस दौरान भारत की टीम में कई खिलाड़ी की वापसी हो सकती है।

वेस्टइंडीज से होगी Team India की टक्कर

indian odi team

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ साल 2026 सितम्बर-अक्टूबर के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज भारत में खेली जाएगी और इसमें कई स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं। वेस्टइंडीज के साथ होने जा रही वनडे सीरीज में ईशान किशन और टी नटराजन भी खेलते दिखाई दे सकते हैं।

ईशान और नटराजन की हो सकती है वापसी

मालूम हो कि ईशान किशन को आखिरी बार साल 2023 में भारत की ओर से खेलने का मौका मिला था। वहीं टी नटराजन साल 2021 में अंतिम बार खेलने का मौका मिला था। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया के स्क्वॉड और इन खिलाड़ियों के वापसी का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन काफी आसार हैं कि इनकी वापसी हो सकती है।

चूंकि इनका हालिया प्रदर्शन काफी ठीक-ठाक रहा है। वेस्टइंडीज के साथ होने जा रही वनडे सीरीज में भारत की लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभालते दिखाई दे सकते हैं और उपकप्तान का पद श्रेयस अय्यर को मिल सकता है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, नितीश रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, टी नटराजन, अक्षर पटेल और रिंकू सिंह।

नोट: अभी तक बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर वेस्टइंडीज वनडे सीरीज की टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन मौजूदा जानकारी के अनुसार कुछ इसी तरह की टीम का चयन किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया को लगा 440 वोल्ट का करंट, इन अहम मुकाबलों से जसप्रीत बुमराह हुए बाहर