Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,6…. 57 गेंदों पर 162 रन, 13 चौके 13 छक्के, CSK के डेवाल्ड ब्रेविस ने टी20 में खेली ऐतिहासिक पारी

Dewald Brevis

Dewald Brevis: इस आईपीएल चेन्नई सुपर किंग्स में कई फेर बदल हुए हैं। टीम में कई रिप्लेसमेंट खिलाड़ी शामिल हुआ हैं जोकि बीच लीग में आने के बाद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें में से एक डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) भी हैं।

डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) टीम में शामिल के बाद से काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच आज हम आपको डेवाल्ड की एक ऐसी ऐतिहासिक पारी के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें उन्होंने टी20 प्ररूप में महज 57 गेंदों में 162 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। तो आईए जानते हैं डेवाल्ड ब्रेविस की उस पारी के बारे में-

Dewald Brevis ने टी20 में खेली ऐतिहासिक पारी

Dewald Brevis

साउथ अफ्रीका के 22 वर्षीय बल्लेबाजी ऑलराउंडर डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) आज अपने बल्ले के दम पर पूरी दुनिया में शोर मचा रहे हैं। उन्होंने पिछले कुछ सालों से ही सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना शुरु कर दिया था। बता दें इसी क्रम में उन्होंने साल 2022 में एक धमाकेदार ऐतिहासिक पारी खेली थी। 

दरअसल डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने साल 2022 में CSA T20 लीग का हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने नाइट्स के लिए खेलते हुए महज 57 गेंदों में ही 284.21 की स्ट्राइक रेट से 162 रनों की शतकीय पारी खेली थी जोकि किसी भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे सर्वोत्तम स्कोर था।  डेवाल्ड ब्रेविस ने इस दौरान 13 चौके और 13 छक्के जड़े थे। 

कुछ ऐसा रहा मैच का लेखा-जोखा

बता दें यह मैच साल 2022 में टाइटंस और नाइट्स के बीच खेला गया था। नाइट्स ने टॉस जीतकर टाइटंस के पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। बल्लेबाजी करने उतरी टाइटंस की टीम के सलामी बल्लेबाजो ने ही 162 और 52 रनों की तूफानी पारी खेली। जिसके बाद 20 ओवर में टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 271 था।

272 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 230 रन ही बनाए पाए और टाइटंस ने मुकाबले को 41 रनों से अपने नाम कर लिाय।  

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6….. 26 छक्के 34 चौके, रणजी में इस बल्लेबाज की धमाकेदार पारी, 181 बॉल पर कूटे 366 रन

CSK में मचा रहे धमाल 

डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) मौजूदा समय में चेन्नई सुपर किंग्स में धमाल मचा रहे हैं। दरअसल डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को फ्रेंचाइजी ने बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल किया था। उन्हें टीम में शामिल होने के बाद अपने बल्ले का दम दिखाना शुरु कर दिया है। डेवाल्ड ने 4 मैच में 31.50 की औसत और 163.63 की स्ट्राइक रेट से 126 रन बनाए हैं। जिसमें उनका एक अर्धशतक भी शामिल है। 

Dewald Brevis का क्रिकेट करियर 

डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) के क्रिकेट करियर करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक केवल टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में ही पदार्पण किया है। जिसमें उन्होंने 2 मैच ही खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 41.31 की औसत से 1322 रन बनाए हैं। 

लिस्ट ए में उन्होंने 25 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 48.40 की औसत से 1065 रन बनाए हैं। वहीं टी20 की बात की जाए तो 85 मैच में 1913 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: CSK को सैम करन ने दिया जोर का झटका, IPL 2025 के बचे मैचों के लिए आने कर रहे मना, मुश्किल में पड़ी फ्रेंचाइजी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!