Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

17 fours-12 sixes, 173 runs… IPL 2026 Auction से पहले Kavya Maran को मिला नया कप्तान, अब Pat Cummins की छुट्टी

17 fours-12 sixes, 173 runs... Kavya Maran gets new captain before IPL 2026 auction, now Pat Cummins is on leave.

Kavya Maran – पाठकों! आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) ने बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर सकती है। दरअसल, पिछले सीज़न में कप्तान रहे पैट कमिंस (Pat Cummins) भले ही महंगे दाम पर रिटेन किए गए थे और टीम को प्लेऑफ़ तक भी पहुंचाया था, लेकिन अब हालात साफ़ बदलते दिख रहे हैं।

दरअसल, वजह हैं टीम के स्टार युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), जिन्होंने एशिया कप 2025 (Asia Cup) में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है।

एशिया कप में अभिषेक शर्मा का जलवा

17 fours-12 sixes, 173 runs... IPL 2026 Auction से पहले Kavya Maran को मिला नया कप्तान, अब Pat Cummins की छुट्टी 1काव्या मारन (Kavya Maran) कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के शानदार खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) इस वक्त एशिया कप 2025 (Asia Cup) में कमाल कर रहे हैं। आकड़ो की बात करें तो उन्होंने अब तक 4 मैचों में 173 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 43.25 और स्ट्राइक रेट 208.43 रहा। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 12 छक्के जड़े और टूर्नामेंट के सर्वाधिक रन-स्कोरर भी बने।

Also Read – w,w,w,w,w,w,w,w…इस टीम ने क्रिकेट जगत में कटवाई नाक, 7 बल्लेबाज जीरो पर हुए आउट

जबकि पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 में तो उन्होंने 39 गेंदों पर 74 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 24 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की। लिहाज़ ये पारी ऐतिहासिक इसलिए भी रही क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ T20I में सबसे तेज़ अर्धशतक जमाया, जो पहले युवराज सिंह (29 गेंद) के नाम था।

छक्कों और पार्टनरशिप में वर्ल्ड रिकॉर्ड

काव्या मारन (Kavya Maran) कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के शानदार खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) T20I इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम गेंदों (331) पर 50 छक्के पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए, जो पहले एविन लुईस (366 गेंद) के नाम था। इसके अलावा, उन्होंने शुभमन गिल (Shubhman Gill) के साथ पाकिस्तान के खिलाफ 105 रनों की ओपनिंग साझेदारी निभाई, जो भारत-पाक (India-Pakistan) T20I इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है। ऐसे में काव्या मारन (Kavya Maran) उन्हें कप्तान बनाने पर विचार कर सकती है। 

पैट कमिंस का प्रदर्शन और कप्तानी पर सवाल

वहीं दूसरी ओर, पैट कमिंस (Pat Cummins) ने आईपीएल (IPL) 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) के लिए कप्तान रहते हुए 14 मैचों में 16 विकेट लिए। जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/19 रहा और उन्होंने एक मैच में पावरप्ले में 3 विकेट झटके, जो एक रिकॉर्ड था। साथ ही बल्लेबाजी में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी पारी की पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़कर एमएस धोनी (Dhoni ) के क्लब में जगह बनाई।

बावजूद इसके, उनकी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को फाइनल जिताने में नाकाम रही। काव्या मारन (Kavya Maran) और मैनेजमेंट अब अगले सीज़न के लिए बदलाव करना चाहते हैं। हालांकि पैट कमिंस (Pat Cummins) का अनुभव टीम के लिए महत्वपूर्ण रहा है, लेकिन टीम अब ऐसे लीडर की तलाश में है जो लगातार रन बनाए और बल्लेबाजी में मैच जिताऊ साबित हो सके।

अभिषेक शर्मा – काव्या मारन की नई पसंद

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का वर्तमान फॉर्म और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी उन्हें कप्तानी का दावेदार बना रही है। एशिया कप (Asia Cup) में उनके लगातार प्रदर्शन ने उन्हें सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में ला दिया है। ऐसे में काव्या मारन (Kavya Maran) आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) से पहले उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का नया कप्तान बनाने पर गंभीरता से विचार कर रही हैं।

संछेप में 

काव्या मारन (Kavya Maran) के लिए अब फैसला आसान नहीं होगा। क्यूंकि एक तरफ पैट कमिंस (Pat Cummins) जैसे अनुभवी कप्तान हैं, जिन्होंने पिछले सीज़न में टीम को प्लेऑफ़ तक पहुंचाया, तो दूसरी ओर युवा अभिषेक शर्मा हैं, जो दमदार बल्लेबाजी और आक्रामक अंदाज से सबको प्रभावित कर रहे हैं। लेकिन जिस तरह से अभिषेक (Abhishek Sharma) ने एशिया कप 2025 (Asia Cup) में प्रदर्शन किया है, उससे साफ है कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का अगला कप्तान वही हो सकता है।

Also Read – ‘उनके लिए बुरा लगता है…’, इस Hindu Indian player के भीतर जाग गया Pakistan love, पड़ोसियों की जमकर की तारीफ

FAQs

IPL 2026 ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान कौन बन सकता है?
काव्या मारन की पहली पसंद इस समय अभिषेक शर्मा हैं, जिन्होंने एशिया कप में शानदार बल्लेबाजी की है।
पैट कमिंस को कप्तानी से क्यों हटाया जा सकता है?
पैट कमिंस ने IPL 2025 में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन टीम को खिताब नहीं दिला पाए। वहीं, अभिषेक शर्मा का फॉर्म और निरंतरता उन्हें कप्तानी के लिए बेहतर विकल्प बनाता है।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!