England: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में इस समय टी20 और वनडे सीरीज खेली जा रही है. इंग्लैंड के खिलाफ वाइट बॉल फॉर्मेट में खेलने के बाद टीम इंडिया को अपनी अगली शृंखला भी इंग्लैंड के खिलाफ उनके सरजमीं पर टेस्ट फॉर्मेट में खेलनी है.
टीम इंडिया (Team India) को जून से अगस्त महीने के बीच में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वहीं अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी इंग्लैंड (England) दौरे पर होने वाले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में 17 खिलाड़ियों को मौका दे सकती है जिसमें कप्तानी और उप- कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और शुभमन गिल (Shubman Gill) के कंधो पर होगी.
जसप्रीत बुमराह को मिल सकती है इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी
टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में होने वाली यह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज WTC 2025-27 के दौरान भारत की पहली शृंखला होगी. ऐसे में रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से वापिस लेकर जसप्रीत बुमराह को अगले पूरे साइकिल के लिए प्रदान कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह पहला मौका जब बुमराह (Jasprit Bumrah) पूरी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान के रूप में नियुक्त होंगे.
शुभमन गिल को मिल सकती है उप- कप्तानी
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) जिन्हे अब तक वनडे फॉर्मेट की उप- कप्तानी मिली हुई है. उनको लेकर भी रिपोर्ट्स आ रही है कि अगर इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को कप्तान बनाया जाता है तो उनके उत्तराधिकारी के रूप में शुभमन गिल को टीम इंडिया की उप- कप्तानी सौंपी जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह पहला मौका जब गिल को टेस्ट क्रिकेट में लीडरशीप का रोल निभाने का मौका दिया जाएगा.
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वॉड
यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, करुण नायर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, विराट कोहली, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, तनुष कोटियान, ध्रुव जुरेल, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़े: 6,6,6,4,4,4,4,4…. रणजी में रिंकू सिंह का धमाका, तूफानी 163 रनों की पारी से गेंदबाजों के उड़े होश