Team India : भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. जिनमें चार मुकाबले हो चुके हैं. और पांचवा मुकाबला ओवल के मैदान में 31 जुलाई को खेला जाएगा. इस दौरे पर टीम इंडिया को महज़ 1 ही जीत हाथ लगी है. वही दो जीत इंग्लैंड के खाते में गई. तो एक मुकाबला ड्रॉ हुआ. इसके बाद टीम इंडिया को व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करनी है.
भारतीय टीम को व्हाइट बॉल क्रिकेट में कई बड़े मुकाबले खेलने हैं. लेकिन इसके बाद टीम श्रीलंका के साथ T20 सीरीज खेलेगी. इसके लिए 17 सदस्यों की टीम का चयन लगभग शुरू हो गया है. इस टीम में ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है. जिसने आईपीएल में महज़ 13 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था. आइए जानते हैं कि आखिर किन खिलाड़ियों को इस दौरे पर मिल रही जगह.
कब होगा मुक़ाबला
टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे के बाद श्रीलंका का दौरा कर सकती है. दरअसल इसको लेकर दोनों बोर्ड के बीच चर्चाएं चल रही है. गौरतलब हो कि अगस्त के महीने में श्रीलंका की टीम को बांग्लादेश का दौरा करना था. लेकिन राजनीतिक और सुरक्षा कारणों की वजह से बांग्लादेश का दौरा कैंसिल हो गया.
जिसके बाद श्रीलंका की बोर्ड ने बीसीसीआई के आगे मुकाबले के लिए प्रस्ताव रखा. हालांकि अभी बीसीसीआई ने इस पर कोई बड़ा फैसला नहीं लिया है. पर अगर ये सीरीज होती है. तो सीरीज पर टीम इंडिया श्रीलंका के साथ तीन मैचों की एकदिवसीय और T20 सीरीज खेलेगी. यह मुकाबला श्रीलंका में खेला जाएगा.
यशस्वी होंगे टीम में शामिल
वहीं इस दौरे पर टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है जिसने आईपीएल में धमाल मचा दिया था. दरअसल हम बात कर रहे हैं आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग बल्लेबाज़ी करने वाले यशस्वी जायसवाल की. यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ महज़ 13 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली थी.
टीम 150 रनों का पीछा कर रही थी और जायसवाल ने महज़ 13 गेंदों में 50 रन ठोक दिया था. जायसवाल ने पहले ही ओवर में 26 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं अब ये माना है की उन्हें भी इस टीम में शामिल किया जा सकता है. और श्रीलंका दौरे पर वो नज़र आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें : संजू सैमसन की एशिया कप 2025 से छुट्टी, केएल राहुल करेंगे रिप्लेस
ईशान, सिराज की भी वापसी
रिपोर्ट्स के मुतबिक इस टीम में ईशान किशन और मोहम्मद सिराज की भी वापसी हो सकती है. दरअसल ईशान किशन एक लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. 2023 विश्वकप के बाद वो टीम में शामिल नहीं किये गए है. वहीं मोहम्मद सिराज को मोहम्मद शमी की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है.
बता दें मोहम्मद सिराज इंग्लैंड दौरे पर टीम में साथ है. वहीं इस दौरे पर तिलक वर्मा भी शामिल किये जा सकते हैं. तिलक ने हाल ही में काउंटी क्रिकेट में धमाकेदार पारी खेली है. इस टीम में टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को भी जगह दी जाएगी. गिल टीम के उपकप्तान भी बनाये जा सकते हैं.
संभावित टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है.