Team India: बीते साल इंडियन क्रिकेट टीम ने कई टी20 सीरीज खेली थी और जीत भी दर्ज की थी। टीम इंडिया (Team India) ने लास्ट ईयर अपनी अंतिम टी20 सीरीज साउथ अफ्रीका से साउथ अफ्रीका में खेली थी। उस सीरीज में भारत ने 3-1 से जीत दर्ज की थी और अब टीम इंडिया (Team India) को अपनी अगली टी20 सीरीज भारत में खेलनी है।
यह सीरीज इंग्लैंड टीम के साथ खेली जाएगी और इसमें कई स्टार खिलाड़ियों की टी20 टीम में वापसी हो सकती है। तो आइए जानते हैं कि आखिर इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया कैसी हो सकती है।
22 जनवरी से होगी टी20 सीरीज की शुरुआत
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होने जा रही है। टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड टीम के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई इंडियन टीम में कई ऐसे स्टार खिलाड़ियों को मौका दे सकती है, जोकि साउथ अफ्रीका के साथ खेलते दिखाई नहीं दिए थे।
पंत और गिल को मिल सकता है मौका
इंग्लैंड के साथ होने जा रही टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया (Team India) में ऋषभ पंत और शुभमन गिल को भी मौका दे सकती है। मालूम हो कि ये दोनों खिलाड़ी आखिरी बार श्रीलंका के साथ हुई टी20 सीरीज में खेलते दिखाई दिए थे। इसके अलावा इस टीम में अभिषेक शर्मा भी दिखाई दे सकते हैं।
लेकिन यह सीरीज उनके लिए आखिरी मौका हो सकता है। चूंकि इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ मैचों के अलावा वह हर बार फ्लॉप रहे हैं। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं कर दिया जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 17 सदस्यीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, अवेश खान और यश दयाल।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन हमारे अनुसार कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान हो सकता है।