17-member Indian team is ready to play 5 Tests against England, not Rohit-Gill but these players will be the captain-vice-captain

Team India: टीम इंडिया (Team India) को इस साल आईपीएल के बाद इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरे में इंग्लैंड और इंडिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

ये टेस्ट सीरीज जून में शुरू होगी और इसका आखिरी मैच अगस्त के पहले सप्ताह में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए अभी से टीम की तैयारियां शुरू हो गई है। तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज के लिए टीम में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं Team India की कप्तानी

इंग्लैंड से 5 टेस्ट खेलने के लिए तैयार हुई 17 सदस्यीय टीम इंडिया, रोहित-गिल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होंगे कप्तान-उपकप्तान  1

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह करते हुए दिख सकते है। रोहित शर्मा टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे है जिसके चलते सेलेक्टर्स ने उनको बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बाद ही बता दिया था कि अब वो उन्हें आगे टेस्ट टीम में कैप्टेन के रूप में नहीं देख रहे है इसलिए अब रोहित शर्मा की जगह पर इंग्लैंड दौरे के जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते है।

जसप्रीत बुमराह इसके पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके है और उन्होंने सभी को अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया है।

यशस्वी जायसवाल को बनाया जा सकता हैं उपकप्तान

वहीं टीम इंडिया के हेड कोच टेस्ट में एक नए उपकप्तान के साथ जा सकते है। अभी तक रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान थे जबकि जसप्रीत बुमराह उपकप्तान थे लेकिन अब उनकी जगह पर युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जा सकता है।

जायसवाल ने जब से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है तब से उन्होंने हर परिस्थिति में न सिर्फ रन बनाए है बल्कि टीम को जिताने में भी अहम रोल निभाया है।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत को संभावित टीम

रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जयसवाल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

Also Read: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के कप्तान-उपकप्तान का ऐलान, गंभीर के 2 लाडलों को जिम्मेदारी