टीम इंडिया को साल 2025 की पहली तिमाही में पाकिस्तानी की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए जाना है। यह टूर्नामेंट भारतीय टीम के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि टीम इंडिया ने आखिरी मर्तबा साल 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को अपने नाम किया था।
कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। तो वहीं इसके साथ ही यह खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की टीम में तेज गेंदबाजी के ऊपर ध्यान देगी।
Champions Trophy में वापसी कर सकता यह खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को ध्यान में रखते हुए मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है जो लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की टीम के माध्यम से भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव फिर से वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। उमेश यादव ने भारतीय टीम के लिए आखिरी ओडीआई मैच साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इसके बाद इन्हें बाहर कर दिया गया था।
इस समीकरण के साथ Champions Trophy खेलने उतर सकती है टीम
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम में नए समीकरण देखने को मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की टीम में 3 सलामी बल्लेबाजों को मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, इस टीम में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। तो वहीं ऋषभ पंत और केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया जा सकता है।
Champions Trophy के लिए 17 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।