टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के दरमियान ओडीआई सीरीज को साल 2025 के फरवरी महीने की 6 तारीख से आयोजित किया जाएगा और जल्द से जल्द इसके लिए स्क्वाड का भी ऐलान किया जा सकता है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा तैयारियां की जा रही हैं, चूंकि यह सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी के ठीक पहले है इसी वजह से सभी खिलाड़ी इसमें बेहतरीन खेल दिखाने की कोशिश करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए जब टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया जाएगा उसमें कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा, जो आईपीएल 2025 की नीलामी में बिकने में असफल हुए हैं। इस खबर को सुनकर सभी समर्थक बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं।
जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं Team India के कप्तान
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करते हुए दिखाई दे सकते हैं। जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट और टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम की कमान को संभाल चुके हैं और बतौर कप्तान इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इसी वजह से इन्हें ओडीआई क्रिकेट में यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
आईपीएल 2025 के अन्सोल्ड खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें उन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जो आईपीएल की नीलामी में बिकने में असफ़ल साबित हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल की नीलामी में न बिकने वाले मानव सुथर, उमेश यादव, मयंक अग्रवाल तनुष कोटियान और पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए 17 सदस्यीय संभावित Team India
पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, साई सुदर्शन, रियान पराग, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), मानव सुथर, तनुष कोटियान, अक्षर पटेल उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और मोहम्मद सिराज।