टीम इंडिया (Team India) को नवंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए अभी से ही तैयारियों को तेज कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया के लिए खिलाड़ियों को भी शॉर्ट लिस्टेड कर लिया गया है।
कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में कई ऐसे खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team
India) में मौका दिया जा सकता है जो खिलाड़ी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ियों को पहले ही तैयारी के लिए बोल दिया गया है और ये खिलाड़ी कठिन अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
हैट्रिक लगाने के करीब है Team India

भारतीय टीम को आखिरी मर्तबा साल 2014-15 में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है और इसके बाद से हर एक मर्तबा ऑस्ट्रेलियाई टीम को मुंह की खानी पड़ी है। इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) अपने आखिरी 2 ऑस्ट्रेलियाई दौरों में शानदार जीत हासिल की है। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, अगर टीम इंडिया इस सीरीज को जीतने में सफल हो जाती है तो फिर ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारतीय टीम 3 मर्तबा लगातार टेस्ट सीरीज जीतने में सफल हो जाएगी। इसी वजह से अभी से ही इस शृंखला को लेकर मीडिया पर बातचीत तेज हो गई है।
ये खिलाड़ी होंगे Team India से बाहर
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है जो लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा हार्दिक पंड्या को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में मौका दिया जा सकता है। हार्दिक पंड्या इन दिनों रेड बॉल के साथ अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, चयनकर्ताओं के द्वारा भुवनेश्वर कुमार को भी इस सीरीज के लिए स्पेशलिस्ट गेंदबाज के तौर पर चुना जा सकता है।
5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, हार्दिक पंड्या, देवदत्त पाडिक्कल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद सिराज।
इसे भी पढ़ें – अगर टीम इंडिया तीसरे दिन करें ये 3 बड़े काम, तो अभी भी बांग्लादेश को चटा देगी कानपुर टेस्ट में धूल