Bangladesh: श्रीलंका क्रिकेट ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दे यह तीन मैचों की रोमांचक सीरीज़ 10 जुलाई से शुरू होगी, जिसका पहला मुकाबला पल्लेकेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज़ की कप्तानी मुंबई इंडियंस के इस धाकड़ बल्लेबाज़ को सौंपी गई है।
दसुन शनाका की सालभर बाद वापसी
दरअसल, सबसे बड़ी और उल्लेखनीय खबर यह है कि श्रीलंका के पूर्व कप्तान दसुन शनाका की टीम में एक साल बाद जोरदार वापसी हुई है। याद दिला दे जुलाई 2024 के बाद यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय चयन है। शनाका के अलावा एक और नाम जिसने चर्चा बटोरी है, वह है चमिका करुणारत्ने, जो अक्सर अपने व्यवहार और मैदान पर आक्रामक रवैये के कारण विवादों में रहे हैं, लेकिन इस बार वह भी स्क्वाड में शामिल किए गए हैं।
भानुका राजपक्षे को किया गया बाहर, खराब फॉर्म पड़ा भारी
तो वहीं श्रीलंका की टीम से भानुका राजपक्षे को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उनकी जगह दसुन शनाका की वापसी को तवज्जो दी गई है। राजपक्षे ने हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर बेहद खराब प्रदर्शन किया था, जहां वह दो मैचों में महज 14 रन ही बना सके थे। बता दे 33 वर्षीय राजपक्षे को कई मौके दिए गए, लेकिन 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से वो कोई प्रभावशाली पारी खेलने में असमर्थ रहे है।
वरिष्ठ और युवा खिलाड़ियों का जबरदस्त मिश्रण
इस स्क्वाड में श्रीलंका के कई टॉप स्टार भी शामिल हैं जो टीम की उम्मीदों का प्रमुख आधार बनेंगे। इनमें पथुम निसांका, दुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, और महीश तीक्षणा जैसे विश्वस्तरीय खिलाड़ी मौजूद हैं। इनके अलावा कामिंदु मेंडिस और ईशान मलिंगा, जिन्होंने हाल ही में IPL में शानदार प्रदर्शन किया था, उन्हें भी टीम में शामिल किया गया है।
तेज गेंदबाजी आक्रमण में दिखेगा नया जोश
इसके अलावा श्रीलंका की तेज गेंदबाजी इकाई इस बार बेहद दमदार नजर आ रही है। ईशान मलिंगा, नुवान तुषारा और मथीशा पथिराना की तिकड़ी श्रीलंका के आक्रमण की अगुवाई करेगी। ये तीनों गेंदबाज़ हाल के महीनों में टी20 क्रिकेट में अपनी गति और वैरिएशन से विपक्षी बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं।
Bangladesh सीरीज के लिए चरिथ असलंका को बनाया गया कप्तान
इस सीरीज़ की कप्तानी चरिथ असलंका को सौंपी गई है, जो लगातार श्रीलंका के सीमित ओवर प्रारूप में नेतृत्व कर रहे हैं। यह सीरीज़ असलंका के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकती है, क्योंकि उनका प्रदर्शन यह तय कर सकता है कि वे आगामी बड़े टूर्नामेंटों जैसे कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कप्तानी की दौड़ में बने रहेंगे या नहीं।
बड़ी तैयारी की ओर श्रीलंकाई टीम
बता दे बांग्लादेश के खिलाफ यह टी20 सीरीज़ श्रीलंका के लिए सिर्फ एक द्विपक्षीय मुकाबला नहीं है, बल्कि यह आगामी एशिया कप और टी20 विश्व कप की तैयारियों की शुरुआत मानी जा रही है। चयनकर्ताओं ने टीम में अनुभव और युवाओं का समावेश करके यह स्पष्ट कर दिया है कि अब प्रयोगों का समय नहीं, बल्कि स्थिरता की दिशा में कदम बढ़ाने का वक्त आ चुका है।
श्रीलंका की घोषित 17 सदस्यीय टीम
चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल, कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, दसुन शनाका, दुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, जेफ्री वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, बिनुरा फर्नांडो, ईशान मलिंगा