ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए हुआ 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! 6 साल बाद ये खिलाड़ी खेलगा मैच, पंत-शमी भी लौटे 1

टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम के लिए इस साल सबसे बड़ी सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली है. इस श्रृंखला में 5 मुकाबले खेले जाएंगे, जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए बहुत महत्तवपूर्ण होने वाली है.

ऐसे में इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में एक खिलाड़ी की 6 साल बाद वापसी हो सकती है. यही नहीं इस श्रृंखला के जरिये तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी टीम इंडिया में वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं.

मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत की हो सकती है वापसी

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए हुआ 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! 6 साल बाद ये खिलाड़ी खेलगा मैच, पंत-शमी भी लौटे 2

दरअसल दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय चोट की वजह से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं और वे अपनी फिटनेस पर लगातार काम कर रहे हैं. शमी ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला है और अभी वे पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं.

शमी के पैरों की लंदन में सर्जरी हुई थी और अब वे वापसी की राह पर हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वे नेट्स में गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन ऐसी उम्मीद लगाईं जा रही है कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ही वापसी के पाएंगे.

तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भयानक कर दुर्घटना की वजह से लगभग डेढ़ साल तक क्रिकेट से दूर रहे थे और अब वे भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे।

6 साल बाद हो सकती है इस खिलाड़ी की वापसी

बता दें कि हम यहाँ पर 6 साल बाद जिस खिलाड़ी की वापसी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या हैं. हार्दिक अपने चोटिल होने के खतरे को देखते हुए क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई नहीं देते हैं.

हालाँकि, वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल नवंबर में होने वाली टेस्ट सीरीज में वासपी करते हुए दिखाई दे सकते हैं. पांड्या ने आखिरी बार टीम इंडिया (Team India) के लिए कोई टेस्ट मैच साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. ऐसे में अगर वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करते हैं, तो हार्दिक 6 साल बाद टेस्ट मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे.

इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव.