Team India: इंडियन टीम इन दिनों न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसमें कई स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन हाल ही में आई खबर के अनुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने कई अन्य स्टार खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में जगह देने का फैसला किया है।
खबरों की मानें तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए बोर्ड ने एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में जगह देने का फैसला किया है, जिसके पिता सिलेंडर उठाने का काम करते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की 17 सदस्यीय स्क्वाड में किन-किन खिलाड़ियों के शामिल होने की बात कही जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी Team India
बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम का चयन कर लिया गया है और उस टीम में मोहम्मद शमी की वापसी हो रही है। साथ ही साथ रिंकू सिंह (Rinku Singh) को भी मौका दिए जाने की बात कही जा रही है।
रिंकू सिंह को मिल सकता है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मौका
दरअसल, अभी जब तक आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई टीम इंडिया (Team India) का ऐलान नहीं कर देती कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड ने रिंकू सिंह को भी टीम में मौका देने का फैसला किया है और वह ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं। मालुम हो कि रिंकू के पिता खानचंद्र सिंह एक एलपीजी वितरण कंपनी में काम किया करते थे। ऐसे में अगर रिंकू को टेस्ट टीम में डेब्यू का मौका मिलता है तो यह उनके लिए काफी गर्व की बात होगी।
इन 17 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रिंकू सिंह, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और आकाश दीप।