Team India: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में 19 सितंबर से चेन्नई के मैदान पर टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के मैदान पर होने वाला है.
कानपुर के ग्रीन पार्क के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले के लिए सेलेक्शन कमेटी ने अब तक टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है. इसी बीच मीडिया में यह भी रिपोर्ट्स भी निकलकर सामने आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) और स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को कमबैक करने का मौका दे सकती है.
दूसरे टेस्ट मैच के लिए जल्द हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान
टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के मैदान पर खेला जाएगा. कानपुर के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले के लिए सेलेक्शन कमेटी दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) और टेस्ट सीरीज के पहले मुक़ाबले के बाद टीम स्क्वॉड का ऐलान करेगी.
रिपोर्ट्स की मानें तो अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) 24 सितंबर को बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए 17 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान करेगी.
ईशान और श्रेयस अय्यर को मिल सकता है कमबैक करने का मौका
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में इंडिया सी के लिए खेलते हुए मुश्किल परिस्थिति में शतकीय पारी खेली है वहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भी इंडिया डी के लिए पिछले मुकाबले में तूफानी तरीके से बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी. ऐसे में सेलेक्शन कमेटी बांग्लादेश (Bangladesh) टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए चुने जाने वाले 17 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में इन दोनों स्टार खिलाड़ियों को खेलने का मौका दे सकती है.
Century in a recent game for Jharkhand, and now another for India C. Ishan Kishan is back with a bang! he’s finally silenced the critics and the selectors who’ve been asking him to prove himself in domestic cricket. Now that he’s done it, the ball’s in the selectors’ court to… pic.twitter.com/gjc5Bvv4W3
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) September 12, 2024
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और यश दयाल