Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, मीम्स जगत के शिकार होने वाले 4 प्लेयर्स भी शामिल

17-member team India came forward for South Africa ODI series, 4 players who were victims of meme world are also included.

Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली ODI सीरीज के लिए संभावित 17 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दे यह सीरीज नवंबर-दिसंबर 2025 के बीच खेली जाएगी और इसमें इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट, 3 ODI और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे। लेकिन इस बार जो बात सबसे ज्यादा सुर्खियों में है, वो ये कि टीम में ऐसे चार खिलाड़ी भी शामिल हैं जो सोशल मीडिया पर “मीम्स जगत” के फेवरेट रह चुके हैं। आइये जानते है कौन है वो खिलाडी ?

केएल राहुल – मीम्स के बावजूद मंझे हुए परफॉर्मर

साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, मीम्स जगत के शिकार होने वाले 4 प्लेयर्स भी शामिल 1इस लिस्ट में सबसे पहला नाम केएल राहुल का है। बता दे केएल राहुल पर अक्सर सोशल मीडिया पर “धीमी बल्लेबाज़ी”, “बिना दबाव के आउट होने”, या “IPL में कप्तानी फेल” जैसे मुद्दों पर मीम्स बनते रहे हैं। लेकिन अगर आप रिकॉर्ड उठाकर देखें, तो 218 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 8940 रन बनाना कोई आसान काम नहीं है। ऐसे में अब उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI टीम में शामिल किया जा सकता है, और वह इस सीरीज में अपने 9000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे भी कर सकते हैं। 

Also Read : बेहद रंगीन मिजाज के हैं ये 3 क्रिकेटर्स, एक साथ रखते हैं दो-दो बीवियां

रियान पराग भी है IPL मीम स्टार 

बता दे रियान पराग को तो “मीम किंग” कहा जाए तो गलत नहीं होगा। क्यूंकि सोशल मीडिया पर उनका हर चौका-छक्का या आउट होना मीम में बदल जाता है। लेकिन इस बार पराग के आलोचकों के मुंह पर ताला लग सकता है, क्योंकि उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है। याद दिला दे पराग ने इंडिया A और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए खुद को साबित किया है। उन्होंने 84 IPL मैचों में 1566 रन और इंटरनेशनल टी20 और ODI में भी अनुभव हासिल करने के बाद अब वह खुद को एक परिपक्व खिलाड़ी के रूप में पेश करने को तैयार हैं।

हार्दिक पांड्या – ट्रोलिंग के बावजूद वापसी की दस्तक

दरअसल, हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर तो सोशल मीडिया पर अनगिनत मीम्स बने हैं। “टेस्ट से रिटायर”, “हमेशा चोटिल”, “ब्रांड अंबेसडर ऑफ बेंच” — ऐसी कितनी ही मिम्स उन पर बन चुकी हैं। लेकिन अब लगता है कि हार्दिक टेस्ट न सही, ODI फॉर्मेट में फिर से खुद को स्थापित करने जा सकते हैं। याद दिला दे 2017 में टेस्ट डेब्यू करने वाले हार्दिक ने 11 टेस्ट में 532 रन बनाए और 17 विकेट भी लिए। अब साउथ अफ्रीका ODI सीरीज में उनका चयन होता है तो टीम मैनेजमेंट उन्हें एक फिनिशर और बैकअप गेंदबाज़ के तौर पर फिर से तैयार कर सकती है। 

युजवेंद्र चहल – मीम्स से बाहर, टीम इंडिया में वापसी

वहीं युजवेंद्र चहल को लेकर सबसे ज्यादा ट्रोलिंग उनकी लगातार ड्रॉप होने पर होती रही है। बता दे लोग उन्हें “बेंच का राजा”, “सेल्फी एक्सपर्ट” जैसे नामों से बुलाते रहे हैं। लेकिन आईपीएल 2025 में उनके प्रदर्शन ने सबको चुप करा दिया। याद दिला दे 14 मैचों में 16 विकेट और एक हैट्रिक — चहल ने दिखा दिया कि वह अब भी भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में गिने जाते हैं। ऐसे में अब वह फिर से ODI टीम में लौटते हैं ये साउथ अफ्रीका के खिलाफ खुद को दोबारा साबित करने का बेहतरीन मौका हो सकता है।

91
India vs England Test

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला अगला टेस्ट कौन जीतेगे

Also Read : ‘उसके बिना नहीं जीत सकते..’, आकाश चोपड़ा ने लिया उस खिलाड़ी का नाम, जिसके बगैर असहाय है टीम इंडिया

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!