Team India Squad For Sri Lanka Odi Series: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद इंडियन क्रिकेट टीम श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलते नजर आ सकती है। इस सीरीज में हमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं।
वहीं इस समय गजब के फॉर्म में चल रहे तीन खिलाड़ी इस सीरीज में शायद खेलते दिखाई नहीं दें। तो आइए जानते हैं कि श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड कैसा हो सकता है।
श्रीलंका से वनडे सीरीज खेल सकती है Team India

दरअसल, अगस्त के महीने में भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ वनडे सीरीज खेलने थी। लेकिन कुछ कारणों की वजह से सीरीज को 2026 के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। ऐसे में इस दौरान भारतीय टीम अपने पड़ोसी मुल्क श्रीलंका के साथ सीरीज खेल सकती है। भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेली जा सकती है।
इस दौरान वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी हिटमैन रोहित शर्मा संभाल सकते हैं, जो कि भारतीय टीम को हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी जीता कर लौट रहे हैं।
ये 3 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज से जिन 3 खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है उनमें इंडियन टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है। दरअसल, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में यह तीनों खिलाड़ी लगभग हर मैच में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह तीनों खिलाड़ी इंडियन टीम के लीडिंग रन स्कोरर्स में शुमार हैं।
इन्होंने मैदान पर कई घंटे बिताए हैं, जिस वजह से इनको काफी थकान हो गई होगी। यही कारण है कि बीसीसीआई इन्हें ड्रॉप कर सकती है, ताकि यह उस बीच रेस्ट कर सकें और आने वाले सीरीजों के लिए खुद को तैयार कर लें।
यह भी पढ़ें: रोहित-विराट के युग का हुआ अंत, टी20 विश्व कप जीतते ही संन्यास का किया ऐलान, करोड़ों फैंस को दिया रूला
रोहित की कप्तानी में इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारत के सबसे सफल व्हाइट बॉल कप्तानों में शुमार रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हमें टीम को लीड करते नजर आ सकते हैं और उनकी कप्तानी में यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रियान पराग, श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांडया, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है।
हालांकि अभी जब तक स्क्वाड का आधिकारिक ऐलान नहीं हो जाता तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन अगर बीसीसीआई स्क्वाड का ऐलान करेगी तो वह स्टार खिलाड़ियों से भारी स्क्वाड का ही ऐलान करेगी, ताकि वह सीरीज जीत सके। चूंकि इंडियन टीम को श्रीलंका के खिलाफ लास्ट वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।
श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रियान पराग, श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांडया, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।
नोट: बीसीसीआई ने श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन अगर बीसीसीआई स्क्वाड का ऐलान करेगी, तो वह स्क्वाड कुछ ऐसी ही हो सकती है।