Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

England के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय Team India फिक्स, CSK-RCB के 3-3 खिलाड़ी

17-member Team India fixed for 5 match Test series against England, 3-3 players from CSK-RCB

Team India: टीम इंडिया (Team India) को आईपीएल के बाद इंग्लैंड का दौरा करना है. इस टूर में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को टेस्ट मैच खेलने है. इंग्लैंड और इंडिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. ये सीरीज जून में शुरू होगी और इसका अंतिम मैच अगस्त में खेला जायेगा.

इस सीरीज के लिए भारतीय सेलेक्टर्स ने अभी से ही तैयारी करना शुरू कर दिया है कि किन खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जा सकता है. टीम में चुने जाने वाले संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट सेलेक्टर्स ने तैयार कर ली है. तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में किन भारतीय खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है और किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है.

कब और कहाँ होने हैं मुकाबले?

England के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय Team India फिक्स, CSK-RCB के 3-3 खिलाड़ी 1

टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 से 24 जून के बीच हेडिंग्ले में खेला जायेगा. जबकि दूसरा मैच 2 से 6 जुलाई के बीच एजबैस्टन में खेला जायेगा. सीरीज का तीसरा मैच 10 से 14 जुलाई के बीच लॉर्ड्स में खेला जायेगा, जबकि सीरीज का चौथा मैच 23 से 27 जुलाई के बीच ओल्ड ट्रेफर्ड में होगा और सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच खेला जायेगा.

रोहित शर्मा संभाल सकते हैं Team India की कमान

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा सँभालते हुए दिख सकते है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में रोहित शर्मा ने उस मैच से ऑप्ट आउट कर लिया था जिसके बाद ख़बरें आ रही थी कि सेलेक्टर्स ने उनसे बात की है और उन्हें बताया है कि अब वो उन्हें भविष्य में टेस्ट टीम में खेलते हुए नहीं देख रहे है. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में मिली ख़िताभी जीत के बाद समीकरण बदल गए है और अब एक बार फिर रोहित शर्मा वापस से टीम की कप्तानी करते हुए दिख सकते है.

रोहित शर्मा की निगाह 2027 में साउथ अफ्रीका में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर है और वो उसे जीतना चाहते है इसलिए वो अभी संन्यास नहीं ले सकते है. रोहित शर्मा पहले भी कह चुके हैं कि उनके लिए वर्ल्ड कप मायने रखता है इसलिए वो अपने करियर को लम्बा करना चाहते हैं ताकि 2027 वर्ल्ड कप खेल सकें. लेकिन वो उम्र के जिस पड़ाव में हैं वहां पर उनका लम्बे समय तक बिना क्रिकेट खेले फॉर्म में रहनामुश्किल है. इसलिए वो टेस्ट क्रिकेट भी खेलते रहेंगे ताकि वो फॉर्म में बने रहे और आउट ऑफ़ टच न रहे.

खलील अहमद कर सकते हैं इंडिया डेब्यू

वहीँ सीएसके के लिए खेल रहे तेज गेंदबज खलील अहमद को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. खलील अहमद ने इस आईपीएल में काफी अच्छा किया है और वो इस समय पर्पल कैप की रेस में भी बने हुए है. खलील अहमद लेफ्ट आर्म फ़ास्ट बॉलर है और इंग्लैंड में स्विंग भी होती है और अगर उनकी गेंद अंदर भी आती है जो दांये हाथ के बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किलें पैदा करती है इसलिए उन्हें टीम में मौका दिया जाता है.

खलील ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया हैं कि वो इंग्लैंड में लाल गेंद के साथ कितने घातक साबित हो सकते है. खलील आईपीएल में पॉवरप्ले में नयी गेंद के साथ विकेट लेने के मामले में टॉप 5 की लिस्ट में तो हैं ही और साथ में वो पर्पल कैप में भी तीसरे नंबर पर है. उन्होंने इस सीजन अभी तक 7 मैचों में 11 विकेट लिए है. बोरर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की हार का मुख्य कारण किसी गेंदबाज का बुमराह का साथ न देना था.

10 विकेट लेने वाले अंशुल कम्बोज को भी मिल सकता है मौका

सीएसके के एक और तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को भी इंग्लैंड टेस्ट टीम में मौका दिया जा सकता है. अंशुल कम्बोज ने इस सीजन घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. अंशुल ने फर्स्ट क्लास में हरियाणा की तरफ से खेलते हुए एक पारी में दस विकेट लेकर इतिहास रच दिया था. वो फर्स्ट क्लास में ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने है जबकि पहले तेज गेंदबाज बने है.

अंशुल ने इस पारी में दिग्गज भारतीय लेग स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले की बराबरी की है. अनिल कुंबले ने भी पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में एक पारी में 10 विकेट लिए थे. अंशुल को उनके घरेलू क्रिकेट में मेहनत का फल मिला और उन्हें आईपीएल में चन्नेई सुपर किंग्स ने उन्हें खरीदा था और उन्हें मैच खेलने का मौका मिला जहाँ उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और चेन्नई के लिए विकेट लिए है.

रजत पाटीदार की हो सकती हैं Team India में वापसी

वहीँ आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को टीम इंडिया में फिर से वापसी करने का मौका मिल सकता है. रजत पाटीदार ने इस साल घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके चलते उन्हें बैंगलोर की कप्तानी करने का मौका दिया गया है. उनकी कप्तानी में उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है और अपनी पहली ट्रॉफी जीतने की तरफ दिख रही है इसमें रजत पाटीदार का बतौर बल्लेबाज और कप्तान बहुत बड़ा योगदान है और जिस तरह से वो क्रिकेट खेल रहे है उसको देखते हुए उनकी वापसी हो सकती है.

टीम इंडिया को मध्यक्रम में ऐसे बल्लेबाज की जरुरत है जो कि थोड़ा इंटेंट के साथ खेल सकें और वो उसमें फिट बैठते है. रजत ने अपनी टीम को फ्रंट से लीड किया है जिसके चलते वो अभी पॉइंट्स टेबल में नंबर तीन पर है. रजत इसके पहले भी इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेल चुके है और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था.

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

Also Read: RCB vs PBKS, MATCH PREVIEW: दोनों टीमों की पांचवी जीत पर निगाह, pitch, weather, playing XI, live streaming जानकारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!