17-member Indian team fixed for England Test series, this player will be permanent Test captain in place of Rohit Sharma

(Team India): टीम इंडिया (Team India) को इस साल आईपीएल के खत्म होने के तुरंत बाद इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरे में टीम इंडिया को इंग्लैंड के विरुद्ध 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ये टेस्ट सीरीज जून में शुरू होगी और इसका अंतिम मुकाबला अगस्त के पहले हफ्ते में खेला जाएगा। इस दौरे के लिए सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट ने संभावित खिलाड़ियों का चयन कर लिया है। तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज में किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है और किन खिलाड़ियों को टीम से ड्रॉप किया जा सकता है।

रोहित शर्मा हो सकते हैं Team India से ड्रॉप

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, रोहित शर्मा की जगह ये खिलाड़ी होगा परमानेंट TEST कैप्टन  1

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को इस दौरे के लिए टीम में नहीं चुना जा सकता है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान रोहित शर्मा ने आखिरी मैच में न खेलने का फैसला लिया था और तब खबरें आ रही थी कि रोहित टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते है, हालांकि ऐसा तो नहीं हुआ था।

मीडिया खबरों की मानें, तो सेलेक्टर्स ने रोहित शर्मा से उनके भविष्य के बारे में बात भी की थी और अपना निर्णय भी उन्हें बताया था कि अब वो उन्हें आगे टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए नहीं देख रहे है।

बुमराह बन सकते हैं कप्तान

जिसको देखते हुए टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को अब टेस्ट का फुल टाइम कप्तान बनाया जा सकता है। बुमराह इसके पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके है और उनकी कप्तानी में अभी टीम का विनिंग रिकॉर्ड 50% चल रहा है।

बुमराह ने 4 मैचों में कप्तानी की है जिसमें 2 मैच में टीम इंडिया को जीत मिली है और 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। बुमराह की फॉर्म और उनके टेस्ट खेलने की ललक को देखते हुए उन्हें कप्तानी दी जा सकती है।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम–

जसप्रित बुमराह (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, ऋतुराज गायकवाड।

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

Also Read: बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, रोहित-कोहली-केएल को आराम, तो 3 युवा खिलाड़ियों की वापसी