CSK: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम को डैड्स आर्मी भी बोला जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस टीम में वरिष्ठ खिलाड़ी ज्यादा है जबकि कुछ ही युवा खिलाड़ी है लेकिन अब चेन्नई की टीम एक युवा खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने वाली है. तो चलिए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी जिसकी डैड्स आर्मी में एंट्री होने वाली है. चेन्नई सुपर किंग्स को अगला मुकाबला 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है.
आयुष म्हात्रे की हो सकती हैं CSK में एंट्री
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मुंबई के 17 कार्षिय खिलाड़ी आयुष म्हात्रे है. आयुष म्हात्रे ने इस सीजन घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उसके बाद भी उनको किसी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी ने नहीं खरीदा था. हालाँकि उन्होंने जिस तरह से प्रदर्शन किया था उसको देखकर लग रहा था कि उन्हें आईपीएल में कोई न कोई टीम खरीद ही लेगी लेकिन वो अनसोल्ड रह गए थे. हालाँकि मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती है और अब आयुष म्हात्रे को चेन्नई ने अपने कैंप में ट्रायल के लिए बुलाया है.
Mumbai’s future Superstar Ayush Mhatre has been called to CSK mid-season Trials. [Gaurav Gupta from TOI] pic.twitter.com/BnesXLu2H4
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 3, 2025
आयुष म्हात्रे को CSK कैंप में रोका गया
हालाँकि मीडिया ख़बरों की मानें, तो चेन्नई का कैंप उनकी बल्लेबाजी से काफी खुश हुआ है और उन्हें वही पर रुकने को भी बोला गया है. चेन्नई की टीम को इस सीजन में ओपनिंग की दिक्कत आ रही है. उनके दोनों सलामी बल्लेबाज फॉर्म में नहीं है जिसके कारण चेन्नई की टीम को सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है. चेन्नई की टीम किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर नहीं आयी है.
चेन्नई की ओपनिंग का ख़राब प्रदर्शन बरक़रार
आयुष म्हात्रे की टीम में एंट्री तभी हो सकती है जब कोई खिलाड़ी चोटिल हो. चेन्नई की टीम के लिए राहुल त्रिपाठी और रचिन रविंद्र ओपनिंग कर रहे है. इन दोनों ने अभी तक हर मैच में काफी खारब ओपनिंग की है. दोनों की हाईएस्ट ओपनिंग साझेदारी मात्र 11 रन की है. इसलिए राहुल को टीम से ड्रॉप करके आयुष म्हात्रे को टीम में मौका दिया जा सकता है.
ऐसा हैं आयुष म्हात्रे का घरेलू में प्रदर्शन
वही अगर आयुष म्हात्रे का प्रदर्शन देखें, तो उन्होंने अभी तक फर्स्ट क्लास में 9 मैच में 31.50 की औसत से 504 रन बनाये है. जबकि लिस्ट ए में उन्होंने 7 मैचों में 65.42 की औसत से 458 रन बनाये है.