India vs England Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम वर्ल्ड क्रिकेट की दो सबसे बेहतरीन टीमों में गिनी जाती हैं और जब भी यह दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। साल 2024 की शुरुआत में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी, जिसमें टीम इंडिया ने 4-1 से बेहद ही शानदार जीत दर्ज की थी और अब एक बार फिर भारतीय टीम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है।
इसको लेकर आई खबर के अनुसार इसमें कई स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। जबकि कई खिलाड़ी टीम से बाहर किए जा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) में कौन-कौन खिलाड़ी खेलता दिख सकता है।
इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी भारतीय टीम
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की समाप्ति के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज जून और अगस्त के बीच खेली जाएगी। इस सीरीज को लेकर आई खबर के अनुसार इस सीरीज में केएल राहुल, सरफराज खान और मोहम्मद सिराज को मौका नहीं मिलने वाला है।
राहुल, सरफराज और सिराज को नहीं मिल सकेगा मौका
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार अगर सरफराज खान, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे तो उन्हें जल्द ही टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया जाएगा और उनकी जगह तीन सीनियर खिलाड़ियों को टीम में वापसी का मौका मिल सकता है। खबरों के अनुसार चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और उमेश यादव भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी।
इन 18 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, आर जडेजा, उमेश यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।