18-member Indian team announced for the 5-match Test series against England! Debut of 5 players including Abhimanyu-Rituraj

टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच इस साल की शुरुआत में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी। जिसमें इंग्लैंड को 4-1 से हार मिली थी। इंग्लैंड अभी पाकिस्तान के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। जबकि टीम इंडिया (Team India) अपने घर पर न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। बता दें कि, इंग्लैंड और इंडिया (ENG vs IND) के बीच फिर से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है।

यह टेस्ट सीरीज जून 2025 में खेली जानी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तुरंत बाद टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। जबकि अभिमन्यु और गायकवाड़ डेब्यू कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

Team India को खेलनी है 5 टेस्ट मैचों की सीरीज

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! अभिमन्यु-ऋतुराज समेत 5 खिलाड़ियों का डेब्यू 1

भारतीय टीम अभी न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के मैदान पर खेल रही है। न्यूजीलैंड सीरीज के बाद टीम को अगली टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया जून 2025 में इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। जहां 20 जून से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी।

गायकवाड़ और ईश्वरन को मिल सकता है मौका

बता दें कि, टीम इंडिया के 2 युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और अभिमन्यु ईश्वरन शानदार फॉर्म में चल रहें हैं। जिसके चलते इन दोनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है।

जबकि ऐसा माना जा रहा है कि, गायकवाड़ और ईश्वरन को टेस्ट में डेब्यू भी इस सीरीज में करने को मिल सकता है। जबकि इसके अलावा टेस्ट टीम में मयंक यादव, नितीश कुमार रेड्डी, रियान पराग को भी पहली बार मौका मिल सकता है और इन तीनों खिलाड़ियों को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है। यह सभी खिलाड़ी अभी बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहें हैं।

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, मो. सिराज, आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर, मयंक यादव, रियान पराग और नितीश कुमार रेड्डी।

Also Read: सिकंदर रजा के 33 बॉल को भी इस धोखेबाज भारतीय खिलाड़ी ने तोड़ा, विदेशी टीम के लिए मात्र 27 गेंदों पर जड़ा टी20 इंटरनेशनल शतक